-
Advertisement
पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया
भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2022 में दूसरी बार आमने-सामने हैं। एक हफ्ते में ही भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच एक बार टक्कर देखने को मिल रही है। आज पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपर चार के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान को दूसरी बार धूल चट्टाने के लिए खूब पसीना बहा रहे इंडियन खिलाड़ी
बता दें कि इस बार पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ है। इस बार शाहनवाज दहानी की जगह मोहम्मद हसनैन को जगह मिली है। वहीं, भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। इस बार रविंद्र जडेजा, आवेश खान और दिनेश कार्तिक मैच नहीं खेल रहे हैं। दिनेश कार्तिक की जगह दीपक हुड्डा और जडेजा की जगह रवि बिशनोई को मौका दिया गया है। इसी के साथ हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। गौरतलब है कि पिछली बार दोनों टीमें एशिया कप 2022 के दूसरे मैच के दौरान भिड़ी थीं, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी।