-
Advertisement
टीम इंडिया की शर्मनाक हार: रोहित-कोहली रहे फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में हासिल की बढ़त
IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India)को हार का सामना करना पड़ा। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को चौथे टेस्ट मुकाबले में 184 रन से हराया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। मेलबर्न (Melbourne Test) में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन का खेल 9 विकेट पर 228 रन से आगे खेलना शुरू किया। दिन की शुरुआत होते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 83.4 ओवर में 234 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम को जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 79.1 ओवर में 155 रन पर ढेर हो गई। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। उन्होंने 208 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 84 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में भी 82 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत व अन्य खिलाड़ियों का बल्ला नहीं चला।
Incredible scenes in Melbourne as Australia clinch the fourth Test 🎉#WTC25 | #AUSvIND pic.twitter.com/5gqRYRTzLQ
— ICC (@ICC) December 30, 2024
दूसरी पारी सिर्फ 155 रन पर सिमटी
चौथे दिन 9 विकेट खोकर 333 रन की बढ़त लेने वाली ऑस्ट्रेलिया ने 5वें दिन अपने स्कोर में 6 रन और जोड़े और भारत को 340 रन का टारगेट दिया। इस टारगेट से पार पाना टीम इंडिया (Team India) के लिए इतिहास रचने जैसा होता क्योंकि अब तक इस मैदान पर सबसे सफल रन चेज 332 रन का रहा थाय़ लेकिन, ऐसा हो नहीं सका और टीम इंडिया की दूसरी पारी सिर्फ 155 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 84 रन, ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बना। जायसवाल के अलावा ऋषभ पंत टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 30 रन की पारी खेली। यशस्वी और पंत को छोड़कर बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े से पार नहीं पा सका, जो कि एक बड़ी वजह रही इस बात की कि टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट को ना तो जीत सकी और ना ही ड्रॉ करा पाई। रोहित शर्मा ने 9 रन तो विराट कोहली ने 5 रन बनाए
#TeamIndia fought hard
Australia win the match
Scorecard ▶️ https://t.co/njfhCncRdL#AUSvIND pic.twitter.com/n0W1symPkM
— BCCI (@BCCI) December 30, 2024
आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने पहली पारी में 369 रन जड़े थे। पहली पारी में 105 रन की लीड लेकर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 234 रन बनाए थे। भारत की ओर से मेलबर्न टेस्ट में सबसे ज्यादा 9 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और नाथन लायन ने 6-6 विकेट हासिल किए। इसी हार के साथ टीम इंडिया 1-2 से पीछे हो गई। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा।
पंकज शर्मा