-
Advertisement
न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप तो छिन सकता है टीम इंडिया का नंबर-1 ताज
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 world cup 2022) के सेमीफाइनल में भारत की इंग्लैंड (England) के हाथों हार हो चुकी है। इसके भारतीय क्रिकेट टीम अब अगली तैयारियों में जुट गई है। अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) न्यूजीलैंड के साथ टी 20 सीरीज खेलेगी। दोनों ही टीमों का सपना था कि वे टी 20 वर्ल्ड कप 2022 को जीतें मगर दोनों ही टीमों का यह सपना अधूरा ही रह गया। दोनों टीमें अब अपनी दूसरी सीरीज में भिड़ने की तैयारी में जुटी हुई हैं। अब इंडियन क्रिकेट टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथ में सौंपी गई है। न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Team) पूरी तैयारी और मजबूती के साथ मैदान में उतर रही है। तो हम कह सकते हैं कि टीम इंडिया के लिए यह सीरीज जीतना भी आसान काम नहीं हो सकता है। यदि बदकिस्मती से टीम इंडिया को इस सीरीज में भी हार मिलती है तो ऐसे में उसके नंबर-1 ताज पर भी संकट आ जाएगा। आपको बता दें कि वर्तमान में आईसीसी की टी 20 में टीम इंडिया नंबर-1 की कुर्सी पर विराजमान हैं। लंबा अरसा हो गया है और उसे कोई पछाड़ नहीं पाया है। हालांकि टीम इंडिया (Team India) ना ही तो आईसीसी की ट्राफी (ICC Trophy) जीत पाई है और ना ही एशिया कप के खिताब को अपनी झोली में डाल सकी है।
यह भी पढ़ें:टी-20 क्रिकेट में बड़ा रोल निभा सकते हैं धोनी-बीसीसीआई कर रहा विचार
इसके अतिरिक्त टीम इंडिया अन्य सीरीज लगातार जीत रही है। यही कारण है कि टीम इंडिया नंबर-1 की कुर्सी पर विराजमान है। अब समस्या सामने यह है कि टीम इंग्लैंड भारतीय टीम को चुनौती देने का प्रयास कर रही है। यदि टीम इंडिया के रेटिंग अंकों पर नजर डालें तो 268 हैं। इंग्लैंड अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसके अंक अब 265 हो गए हैं। इसका मतलब यह हुआ कि टीम इंग्लैंड टीम इंडिया से अब मात्र तीन अंक ही दूर है। वहीं तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम काबिज है। इस टीम को इंग्लैंड की टीम ने फाइनल मैच (Final Match) मेें पांच विकेट से हरा दिया था। उसके पास 258 रेटिंग अंक हैं। पाकिस्तान की टीम तो काफी पीछे है मगर इंग्लैंड की टीम लगभग पास-पास है। इसलिए इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम के लिए एक खतरा बन सकती है। अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड से तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड के रेटिंग अंक अभी 253 हैं। मतलब साफ है कि न्यूजीलैंड भारत को चैलेंज नहीं कर पाएगा। यदि इस सीरीज में टीम इंडिया टी 20 के तीनों मैच हार जाती है तो उसका नंबर-1 ताज छिन जाएगा। मगर टीम इंडिया अगर एक भी मैच जीत जाती है तो फिर वह नंबर-1 (Number 1) पर ही रहेगी। यदि भारतीय टीम ने दो मैच जीत लिए तो कोई खतरा नहीं है। यदि क्लीन स्वीप होती है तो खतरा बढ़ जाएगा। इस दिशा में इंग्लैंड की टीम नंबर-1 पर आ जाएगी। खास बात ये भी है कि इंग्लैंड को अब जल्दी एक भी टी20 मैच नहीं खेलना है। यानी उसके अंकों में बढ़ोत्तरी नहीं होगीए जब टीम इंडिया हारेगी तो उसके अंक जरूर कम हो जाएगाए ये बड़ा संकट है। लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारतीय टीम न केवल अपनी नंबर वन की कुर्सी बचाने में कामयाब रहेगी, बल्कि सीरीज को भी जीतकर देश वापस लौटेगी और खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।