-
Advertisement

हिमाचल में 2 हाइड्रो प्रोजेक्ट लगाएगा तेलंगाना, सीएम सुक्खू की मौजूदगी एमओयू पर हुए हस्ताक्षर
Telangana will set up 2 hydro projects in Himachal: हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना सरकार के बीच लाहुल स्पीति( Lahaul Spiti)में बनने वाले दो हाइड्रो प्रोजेक्ट्स (Two Hydro Projects)को लेकर समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए। हिमाचल की ओर से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और तेलंगाना से डिप्टी सीएम भट्टी विक्रमार्का मल्लू ने एमओयू ( MOU) पर साइन किए। जिला लाहुल स्पीति में चिनाब नदी पर प्रस्तावित दो पावर प्रोजेक्ट सेली हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट 400 MV और मियार हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट 120 MV को लेकर दोनों राज्यों के बीच समझौता ( MOU)हुआ है। हिमाचल में यह दोनों प्रोजेक्ट तेलंगाना सरकार बनाएगी।
देश में ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा कदम
इस दौरान तेलंगाना के डिप्टी सीएम भट्टी विक्रमार्का मल्लू (Telangana Deputy CM Bhatti Vikramarka Mallu)ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में हिमाचल और तेलंगाना सरकार (Himachal and Telangana Government) के बीच हो रहा समझौता मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि संघीय ढांचे में दोनों राज्यों के बीच ऊर्जा समझौता देश में ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा कदम है इस कदम से तेलंगाना के उज्जवल और स्वच्छ भविष्य का रास्ता खुलेगा।
दोनों राज्यों को इससे लाभ होगा
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhuने) कहा कि सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने ग्रीन एनर्जी एक क्षेत्र में विकास के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में हाइड्रो एनर्जी (Hydro Energy)की अपार संभावनाएं हैं, प्रदेश सरकार हिमाचल के हितों की रक्षा करेगी ऐसे में हिमाचल में जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं उन में कंपनियां अगर हिमाचल की शर्तों को नहीं मानती है तो सरकार इन प्रोजेक्ट्स को टेकओवर करेगी। सीएम ने कहा कि हिमाचल सरकार 12, 18 और 30 की नीति पर काम कर रही है, हिमाचल आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। तेलंगाना सरकार के साथ एमओयू साइन होने से दोनों प्रदेशों के लिए विन-विन सिचुएशन है। दोनों राज्यों को इससे लाभ होगा साथ ही डुग्गर पावर प्रोजेक्ट को लेकर भी तेलंगाना सरकार ने उत्सुकता दिखाई है अगर एनटीपीसी (NTPC)हिमाचल सरकार की शर्तों को नहीं मानती है तो सरकार यह प्रोजेक्ट टेक और करके तेलंगाना सरकार को दे सकती है।
संजू चौधरी