-
Advertisement
जीतने के बाद कुछ यूं फ़िल्मी हुए तेमजेन इम्ना, बोले हारकर जीतने वालों को कहते हैं बाजीगर
पूर्वोतर राज्यों (North Eastern states) के लिए सोशल मीडिया पर अनोखे अंदाज में आवाज उठाने वाले बीजेपी अध्यक्ष व नागालैंड सरकार में मंत्री (BJP President-Minister in Nagaland Government) तेमजेन इमना अलॉन्ग चुनावी नतीजों से इतने गदगद हुए कि वे ट्विटर पर पूरी तरह फ़िल्मी हो गए। तेमजेन इमना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) ने शाहरुख खान की फेमस मूवी बाजीगर के एक डायलॉग से अपनी जीत के बारे में अपडेट दिया है। काउंटिंग के वक्त शुरुआत में वे आगे चल रहे थे लेकिन कुछ देर बाद वे पिछड़ते नजर आए। लेकिन जो बात उन्होंने अपने ट्विटर पर कही अंत वह सच साबित हो गई।
Victory to all of you! pic.twitter.com/4rcrEjQW7P
— Temjen Imna Along (@AlongImna) March 2, 2023
तेमजेन को कुल मतों में से 9172 वोट प्राप्त हुए
मतगणना के दौरान जब वह पिछड़ रहे थे तब उन्होंने ट्विटर पर लिखा हार कर जीतने वाले को …. कहते हैं! और इसके साथ अपनी एक फोटो भी पोस्ट की। जिसके कुछ देर बाद वह चुनाव जीत भी गए। तब उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट की, जिसमें वह अपने समर्थकों से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि यह जीत आप सबकी जीत है। तेमजेन इमना अलॉन्ग नागालैंड की अलोंगटाकी (Alongtaki in Nagaland) से बीजेपी के कैंडिडेट (BJP Candidate) थे, जिन्हें कुल मतों में से 9172 वोट प्राप्त हुए। वहीं उनके प्रतिद्वंदी जेडीयू से जे लानू लोंगचर को 5468 मत प्राप्त हुए।