-
Advertisement
बंगाणा में श्रद्धालुओं से भरा टेंपो पलटा, एक की मौत; कई जख्मी
ऊना। पुलिस थाना बंगाणा (Bangana) के तहत थाना कलां में श्रद्धालुओं (Devotees) से भरा टेंपो (Tempo) पलट गया। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत (Death) हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु जख्मी (Injured) हो गए। मृतक की पहचान बलकार सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी नवांशहर, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के नवांशहर के श्रद्धालु टेंपो के सवार होकर शाहतलाई (Shahtalai) माथा टेकने गए हुए थे। सोम-मंगल की रात्रि को वापिस घर लौटते थाना कलां के समीप पहुंचने पर टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेंपो सवार बलकार सिंह की मौत हो गई, जबकि अन्य श्रद्धालु जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से दो को गंभीर हालत में PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:Kullu News: आग की भेंट चढ़े दो रिहायशी मकान, सबकुछ जलकर राख
-सुनैना जसवाल