-
Advertisement
Maharashtra : भंडारा अस्पताल में दर्दनाक हादसा, 10 नवजात जिंदा जले, PM Modi ने जताया दुख
भंडारा। महाराष्ट्र के भंडारा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। भंडारा के जिला अस्पताल (Bhandara Hospital) के बीमार नवजात देखभाल इकाई (SNCU) में देर रात करीबी दो बजे आग लग गई जिसमें 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। यूनिट से किसी तरह सात शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि इन बच्चों में की उम्र एक दिन से लेकर तीन महीने तक थी।
10 newborns killed in massive fire at Bhandara district hospital in Maharashtra, 7 rescue. The fire broke out around 2 am at the Sick Newborn Care Unit @CMOMaharashtra pic.twitter.com/dl5DjYzfFR
— Lokesh journo (@Lokeshpaila) January 9, 2021
जानकारी के मुताबिक आईसीयू वार्ड (ICU Ward) में कुल 17 बच्चे मौजूद थे जिनमें से सात को ही बचाया जा सका। बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने वार्ड का दरवाजा खोला तो अंदर धुआं ही धुआं था। उसने तुरंत अधिकारियों को इस बारे में बताया। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 10 मासूमों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
Fire incident at the Bhandara District Hospital,where about 10 children lost lives is very painful & disturbing.
My deep condolences to the families who suffered such irreparable loss.
This incident should be properly investigated & strict action be taken against the culprits.— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) January 9, 2021
सूत्रों के मुताबिक, इसकी वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर किया। इस दौरान उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। इस हादसे को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के नेता विपक्ष और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने तत्काल जांच की मांग की है। उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील भी की।
Heart-wrenching tragedy in Bhandara, Maharashtra, where we have lost precious young lives. My thoughts are with all the bereaved families. I hope the injured recover as early as possible.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2021
इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने इसे हृदय विदारक हादसा करार दिया। उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस हादसे को दर्दनाक बताया। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की है कि वह मृतकों और घायलों के परिजनों को हरसंभव मदद मुहैया कराएं। अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में सीएम उद्धव ठाकरे ने भी दुख जताया है।
The unfortunate incident of fire at Bhandara District General Hospital in Maharashtra is extremely tragic.
My condolences to the families of the children who lost their lives.
I appeal to Maha Govt to provide every possible assistance to the families of the injured & deceased.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 9, 2021
उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से इस हादसे को लेकर बातचीत की, साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दे।