-
Advertisement
J&K: जैश ए मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार, भारतीय सैनिकों और सुरक्षाबलों की दे रहा था जानकारी
जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। एनआईए ने आज जैश ए मोहम्मद के आतंकी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान कुपवाड़ा जिले के रहने वाले मोहम्मद उबैद मलिक के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मोहम्मद उबैद मलिक पाकिस्तान में बैठे जैश के कमांडर से लगातार संपर्क में था। एनआईए ने बताया कि उबैद पाकिस्तान में स्थित कमांडर को भारतीय सैनिकों और सुरक्षाबलों की आवाजाही के बारे में गुप्त जानकारी दे रहा था।
बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम
एनआईए के अनुसार, उबैद किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में लगा हुआ था।
आपत्तिजनक दस्तावेज हुए बरामद
एनआईए को आतंकी उबैद से जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में उसकी संलिप्तता को लेकर कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
इन दस्तावेजों में जून, 2022 में घाटी में आतंकी साजिश को लेकर एनएआई द्वारा दर्ज एफआईआर का जिक्र था। ये एफआईआर एनएआई द्वारा घाटी में अलग-अलग आतंकी संगठनों द्वारा पाकिस्तानी कमांडर की मदद से आतंकी साजिश रचने के लेकर दर्ज की गई थी। इसमें ड्रग्स, हथियारों, IED, रिमोट कंट्रोल ऑपरेटेड स्टिकी बम और मैग्नेटिक बम और हवाला के जरिए कैश इक्कठा कर आतंकी साजिश को अंजाम देने का जिक्र था।
ली जा रही थी ड्रोन की मदद
एनआईए के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए आईईडी और विस्फोटक लगातार ड्रोन (Drone) से भेजे जा रहा था, जो कि स्थानीय स्तर पर जुटाया जा रहा है।
बनाना था टारगेट
एनआईए के मुताबिक इस आईईडी और विस्फोटक का इस्तेमाल घाटी में सुरक्षाबलों पर हमले और माइनॉरिटीज को टारगेट करने में किया जाना था।
रची जा रही थी साजिश
बताया जा रहा है कि ये साजिश सोशल मीडिया ऐप पर आपस में बातचीत कर कोडवर्ड में रची जा रही थी। इस साजिश का मकसद भारत में साम्प्रदायिक सौहाद्र को बिगाड़ना और आतंकी साजिशों को अंजाम देकर भारत सरकार के खिलाफ जंग छेड़ना था।
अलर्ट मोड पर थीं खुफिया एजेंसियां
बता दें कि एनआईए को ड्रोन के जरिए बम धमाका करने के लिए सामग्री भेजे जाने की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके चलते खुफिया एजेंसियां पहले से अलर्ट मोड पर थी।
बढ़ाई गई सुरक्षा
गौरतलब है कि 22 मई को श्रीनगर में जी 20 बैठक होने वाली है, जो कि 24 मई तक चलेगी। इसी के चलते जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
गश्त में की जा रही सख्ती
जानकारी के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल के एक स्पेशल वॉटर विंग ने चिनाब नदी के किनारे विशेष नावों से गश्त बढ़ा दी है। सीमा सुरक्षा बल द्वारा इन नावों से दिन-रात गश्त किया जा रहा है। इसके अलावा सुरक्षा बल द्वारा पैदल गश्त और वाहन गश्त भी सख्ती से की जा रही है।
यह भी पढ़े:जोगिंदरनगर में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे