-
Advertisement
थरूर ने बताया- सालों पहले कहा था, संजू सैमसन अगले #Dhoni होंगे; भड़के गौतम गंभीर ने दिया जवाब
नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रविवार को किंग्स XI पंजाब (KXIP) के खिलाफ 224 रन का लक्ष्य हासिल कर आईपीएल (IPL) इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ पूरा किया। राजस्थान की इस जीत के नायक कई खिलाड़ी रहे लेकिन सबसे ज्यादा असर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने डाला। इस मैच में उन्होंने मात्र 42 गेंदों पर 85 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ भी धुआंधार 74 रन बनाए थे। सैमसन द्वारा शानदार प्रदर्शन करने के बाद काफी सारे लोग उनकी तुलना पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से करने लगे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी एक ट्वीट किया। जो कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को कुछ खासा रास नहीं आया, जिस पर उन्होंने थरूर को करारा जवाब भी दिया है।
यहां जानें थरूर ने क्या लिखा और क्यूं भड़क गए गंभीर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन को लेकर ट्वीट किया, ‘उन्हें एक दशक से जानता हूं और जब वह 14-वर्ष के थे तब उन्हें कहा था एक दिन वह अगले एम.एस. धोनी होंगे।’ थरूर ने लिखा, ‘वो दिन आ गया है। इस आईपीएल में उनकी दो शानदार पारियों के बाद आप जानते हैं एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी आ चुका है।’
Sanju Samson doesn’t need to be next anyone. He will be ‘the’ Sanju Samson of Indian Cricket. https://t.co/xUBmQILBXv
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 27, 2020
यह भी पढ़ें: अनुष्का की खिंचाई पर गावस्कर की सफाई: मेरा कमेंट #Virat की प्रैक्टिस पर था, कुछ भी भद्दापन नहीं था
अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को संजू की तुलना धोनी से किया जाना रास नहीं आया। थरूर के ट्वीट के बाद पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने लिखा, ‘संजू सैमसन को अगला कोई भी बनने की ज़रूरत नहीं है। वह भारतीय क्रिकेट के अगले ‘द’ संजू सैमसन होंगे।’ गौरतलब है कि गंभीर और धोनी के बीच हमेशा से छत्तीस का आंकड़ा रहा है। इससे पहले भी कई मौकों पर गंभीर धोनी को श्रेय दिले जाने पर सवाल उठा चुके हैं।