-
Advertisement
Mandi Parliamentary : कांग्रेस की परंपरागत सीट पर राजघराने से कुछ यूं टकराएगी बॉलीवुड की क्वीन
Kangana Ranaut V/S Pratibha Singh : मंडी। हिमाचल की लोकसभा की चार ही सीटें हैं,लेकिन इनमें इस बार मंडी की सीट प्रदेश ही नहीं देशभर में चर्चा का केंद्र शुरूआती दौर से ही बनने लगी है। जबकि,अभी तक तो कांग्रेस ने अपना कैंडिडेट ही घोषित नहीं किया है। बावजूद इसके बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बीजेपी द्वारा अपना कैंडिडेट बनाए जाने से ये सीट चर्चा में आ गई है। विवाद तो कंगना के साथ पहले से ही साथ-साथ चलते रहे हैं,अब तो वह चुनाव लड रही हैं,ऐसे में हर रोज कुछ ना कुछ निकलकर बाहर आ रहा है।
मुकाबला कडा भी होगा और रोचक भी
इस सीट पर मुकाबला कड़ा भी होगा और रोचक भी अगर कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) यहां से चुनाव लड़ती हैं। प्रतिभा सिंह मौजूदा सांसद हैं तो मंडी लोकसभा सीट पर वीरभद्र सिंह परिवार का दबदबा रहा है। मंडी से तीन बार वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) खुद और तीन ही बार उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह सांसद चुनी गई । आखिरी पांच चुनाव में भी तीन बार कांग्रेस और दो बार बीजेपी जीती है। हालांकि,प्रतिभा सिंह ने पहले चुनाव लड़ने से मना कर दिया था,लेकिन अब उन्हें पार्टी ने मना लिया है। वह चुनाव लड़ने जा रही हैं,बस नाम का ऐलान होना बाकी है।
12 पर बीजेपी के विधायक
परंपरागत तौर पर कांग्रेस (Congress) का गढ़ रही मंडी सीट में पड़ने वाले 17 विधानसभा क्षेत्र में से 12 पर अबकी मर्तबा बीजेपी के विधायक जीते हुए है। कंगना को टिकट देने की भी इसे बड़ी वजह माना जा रहा है। वैसे कंगना का मंडी जिले के साथ मनाली से भी लोकल कनेक्शन रहा है। मंडी के भाम्बला में जन्मी कंगना ने मनाली में भी अपना घर बना रखा है। कंगना के लिए अच्छा संकेत पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) का भी मंडी जिला से होना माना जा रहा है। जयराम के नेतृत्व में साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) ने मंडी जिले में शानदार प्रदर्शन किया।
कांग्रेस का रहा है दबदबा
मंडी लोकसभा सीट (Mandi Parliamentary) पर कांग्रेस का दबदबा रहा है। 1951 से आज तक मंडी सीट से कुल 19 आम और उप-चुनाव लड़े गए। यहां से बीजेपी केवल 5 बारए कांग्रेस 14 बार और एक बार भारतीय लोक दल का सांसद चुनाव जीता है। मंडी लोकसभा हलके में मंडी जिले की 9 सीटें, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा की भरमौर और शिमला की रामपुर सीट पड़ती है। यानी 5 जिलों के 17 विधानसभा क्षेत्र मंडी हलके में है।