-
Advertisement
हिमाचल में इस दिन हटेगी आचार संहिता, रुकी भर्तियां होंगी शुरू, हटेंगे ये प्रतिबंध
Code of Conduct: शिमला। हिमाचल प्रदेश में छह जून को चुनाव आचार संहिता (Code of Conduct) खत्म होने जा रही है। इसके खत्म होते ही हिमाचल सरकार रुके हुए कामों पर फोकस करेगी। चुनाव के कारण जो विकास कार्य और सरकारी विभागों (Government Department) में भर्तियां रुक गई थी, अब उन पर काम किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता के कारण जो प्रतिबंध (Restrictions) लगे हुए थे वह भी हट जाएंगे।
रुकी भर्तियों की बात करें तो हिमाचल के शिक्षा विभाग (Education Department) में जेबीटी और टीजीटी की बैचवाइज भर्ती फंसी पड़ी है, आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर की नियुक्तियां लंबित हैं। इसके अलावा वेटरिनरी फार्मासिस्ट में नियुक्तियां होनी हैं। वहीं, अब तक शिक्षा विभाग में प्री नर्सरी टीचर्स के मामले पर कैबिनेट में फैसला होगा। वन मित्र भर्ती की बात करें तो अभी तक सरकार इसको लेकर कोर्ट में लड़ रही है। आचार संहिता खत्म होते ही सरकार इन सभी लटकी भर्तियों पर फोकस करेगी।
हटेंगे ये प्रतिबंध
आचार संहिता खत्म होते ही नई भर्ती और नई परीक्षाओं का आयोजन (Organizing New Exams) किया जा सकता है। विज्ञापन, होर्डिंग और पोस्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है। सरकारी योजनाओं की घोषणा से लेकर शिलान्यास और उद्घाटन किए जा सकते हैं। सुबह 6 बजे से पहले और शाम 10 बजे के बाद जनसभाओं पर लगी रोक हट जाएगी। सरकार अधिकारियों की ट्रांसफर कर सकेगी। अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर सरकारी खर्चे से विज्ञापन जारी किया जा सकता है। राज्यों के सीएम दीक्षांत समारोह में हिस्सा ले सकते हैं। मंत्री सायरन और बीकन प्रकाश वाली पायलट कार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा सामाजिक कार्यक्रम में बैंड-बाजा के लिए प्रशासन ने अनुमति नहीं लेनी होगी।
आदर्श आचार संहिता क्या है?
देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव (Election) कराने के लिए चुनाव आयोग कुछ नियम बनाता है और इन्हीं नियमों को आचार संहिता कहा जाता है। लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान सभी पार्टियों, नेताओं और सरकार को इन नियमों का पालन करना होता है। चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है।
-नेहा