- Advertisement -
जो लोग शिमला के टक्का बेंच पर बुक कैफ़े को मिस कर रहे हैं उनके लिए एक गुड न्यूज है। इस बुक कैफे के कपाट एक बार फिर स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए खुल गए हैं।कोरोना काल के समय से बन्द पड़े शिमला बुक कैफ़े में फिर से लोग पढ़ने के साथ व्यंजनों का आनंद ले सकते है । 2017 में बना यह बुक कैफ़े पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को खूब सुहाता था। यहां पर साहित्यकारों द्वार संगोष्ठियों का आयोजन भी किया जाता था, लेकिन कोरोना काल के कारण यहां पर सभी गतिविधियां बन्द हो गयी थी
- Advertisement -