-
Advertisement
शादी में दोस्त ने की ऐसी हरकत, दूल्हा-दुल्हन के साथ हंसने लगे सभी मेहमान
दोस्ती का रिश्ता कैसा होता है ये तो हम सब जानते हैं। आमतौर पर इसमें ना तो कोई मान-मर्यादा होता है और ना ही कुछ सीरियस। बस मौका मिलते ही दोस्त एक-दूसरे के साथ मस्ती शुरू कर देते हैं। कुछ दोस्त तो ऐसे होते हैं जो दूसरे को परेशान करने का मौका बिलकुल नहीं छोड़ते चाहे जगह और सिचुएशन कोई भी हो। ऐसा ही एक शरारती दोस्त (Naughty friend) का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप समझ जाएंगे कि शरारती दोस्त किसे कहते हैं।
यह भी पढ़ें :- मार्केट में आया सोने का पान, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी
https://twitter.com/buitengebieden_/status/1378963585779564547
वीडियो (Video) में आप देख सकते हैं कि ईसाई रीति-रिवाज के साथ एक शख्स की शादी (Marriage) हो रही है। ठीक उसी वक्त एक शख्स वहां पहुंचता है। पहले तो वह दूल्हे का कपड़ा साफ करता है और फिर अचानक अपनी जेब से रुमाल निकालता है और दूल्हे के सिर पर थोड़ा थूकता है और फिर उस रुमाल से सिर साफ करता है। ये सब दूल्हा-दुल्हन भी देख रहे होते हैं और उनकी भी हंसी छूट जाती है। इसके साथ वहां मौजूद लोग भी हंसने लगते हैं।
I don't laugh out loud very often — I live by myself but have neighbors — but this is priceless! And very LOL-able.
— Colin Mansfield 🌻🇺🇦🔱 (@colin_mansfield) April 5, 2021
ट्विटर पर इस वीडियो को ‘Buitengebieden’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘द बेस्ट मैन’। ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और यह तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर लोग जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
https://twitter.com/BigDawgiedawg/status/1378986283691835392
And that my friends is why HE is THE Best Man! We all need someone like this in our lives 😁
— Jennifer Rodriguez (@JenRod2006) April 5, 2021
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page