-
Advertisement
फर्जी है यह लोन एप, साइबर एजेंसी ने जारी की चेतावनी
Cyber Fraud : यदि आप इंस्टैंट लोन के लिए गूगल प्ले-स्टोर से किसी भी एप को डाउनलोड (Download) कर लेते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। सरकार ने एक लोन एप (Loan App) को लेकर चेतावनी जारी की है। गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली साइबर एजेंसी साइबर दोस्त ने एक्स पर पोस्ट करके लोगों को एक एप के प्रति आगाह किया है।
एप से लोन लेने की गलती ना करें
साइबर दोस्त ने अपनी पोस्ट में कहा है कि CashExpand-U Finance Assistant नाम के लोन एप से सावधान रहें। इस एप से लोन लेने की गलती ना करें। इस एप में विदेशी कंपनियों के शामिल होने की संभावना है। ऐसे में इस एप के जरिए धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा सकता है।
साइबर दोस्त द्वारा यह जानकारी दी जाने के बाद भी CashExpand-U Finance Assistant गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद है। इस एप को अभी तक गूगल ने अपने प्ले-स्टोर से नहीं हटाया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसके खिलाफ गूगल एक्शन लेगा।
इससे पहले साइबर दोस्त ने ScoreSavvy- Enhance Your Future को लेकर अलर्ट जारी किया है। साइबर दोस्त ने कहा है कि इस एप से सावधान रहें। इस एप का इस्तेमाल ना करें। इस एप के ऑपरेशन में विदेशी कंपनियां भी शामिल हैं। ऐसे में आपके साथ फ्रॉड हो सकता है, हालांकि इस एप को अभी तक गूगल प्ले-स्टोर से नहीं हटाया गया है।