-
Advertisement
नए संसद भवन के उद्घाटन अवसर पर 75 रुपए का सिक्का जारी करेगी सरकार,ये हैं खूबियां
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार यानी 28 मई को नए संसद भवन (New Parliament House) का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान 75 रुपये का सिक्का (75 rupee coin) लॉन्च किया जाएगा। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का एक विशेष सिक्का लॉन्च किया जाएगा। यह सिक्का आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर को यादगार बनाने के लिए जारी होगा। जानते हैं कि इस सिक्के में क्या खूबियां होगी।
- वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष होगा, जिसके नीचे “सत्यमेव जयते” लिखा होगा। बाईं ओर देवनागरी लिपि में “भारत” और दाईं ओर अंग्रेजी में “इंडिया” शब्द लिखा होगा। सिक्के में रुपये का चिन्ह भी होगा और लायन कैपिटल के नीचे अंतरराष्ट्रीय अंकों में 75 का मूल्यवर्ग लिखा होगा।
- सिक्के का दूसरा पहलू संसद परिसर की तस्वीर दिखाएगा। ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में ‘संसद संकुल’ और निचली परिधि पर अंग्रेजी में ‘पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स’ शब्द लिखे जाएंगे। 75 रुपये के सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा ।
- वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। इसको बनाने में 50 फीसदी चांदी और 40 फीसदी कॉपर का मिश्रण होगा। शेष 10 फीसदी में 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु होंगे। 75 रुपये के इस नए सिक्के का आकार 44 मिलीमीटर वृत्ताकार होगा।
- 75 रुपये के सिक्के को कोलकाता के टकसाल में ढाला जा रहा है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि इस सिक्के को फर्स्ट शेड्यूल के नियमों को ध्यान में रखते हुए ढाला जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags