-
Advertisement
#HPCabinet : हिमाचल में सोशल गेदरिंग में पचास की शर्त हटी, अब इकट्ठा हो सकेंगे इतने लोग
शिमला। हिमाचल कैबिनेट (Himachal Cabinet) ने सोशल गेदरिंग में पचास फीसदी की शर्त हटा दी है। कोरोना के कम होते मामलों के चलते सरकार ने यह निर्णय लिया है। कैबिनेट निर्णय के अनुसार सोशल गेदरिंग (Social gathering) के लिए भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को फॉलो किया जाएगा। हाॅल आदि में पचास फीसदी क्षमता के अनुसार लोग इकट्ठे हो सकेंगे। अधिकतम 200 बंद स्पेस में लोग इकट्ठे हो सकते हैं। यानी किसी हाल की क्षमता 100 है तो वहां पर 50 ही इकट्ठे हो सकेंगे। वहीं, अगर किसी हाॅल की क्षमता 500 है तो वहां पर 200 ही शामिल हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें: #HPCabinet : हिमाचल में स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर कैबिनेट का बड़ा फैसला, इस दिन से खुलेंगे
इसके अलावा ओपन स्पेस में पचास फीसदी की क्षमता के अनुसार ही लोग इकट्ठे हो सकेंगे। यानी अगर ओपन स्पेस में कहीं 10 हजार के इकट्ठे होेने की क्षमता है तो वहां पर पांच हजार इकट्ठे हो सकेंगे। ओपन स्पेस में अधिकतम सीमा शर्त हटा दी गई है। कैबिनेट निर्णयों की जानकारी देते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि सोशल गेदरिंग को लेकर उक्त निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में कमी आई है। इसके चलते यह निर्णय लिया है। वहीं, सोशल गेदरिंग में दो गज की दूरी का पालन करना होगा। साथ ही मास्क पहनना जरूरी होगा। यानी कोरोना को लेकर जो भी एसओपी तैयार की गई है उसका पालन करना होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group