- Advertisement -
शिमला। हिमाचल कैबिनेट (Himachal Cabinet) की बैठक आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हो रही है। कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में समर वेकेशन वाले स्कूल (School) खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। इन स्कूलों में एक फरवरी से नियमित रूप से क्लासें लगेंगी। पहले चरण में अभी 5वीं और 8वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे। बाकी क्लासों को लेकर बाद में निर्णय लिया जाएगा। वहीं, कॉलेज भी 8 फरवरी से खुलेंगे। यानी अभी कॉलेज में छुट्टियां हैं। छुट्टियों के बाद 8 फरवरी से कॉलेज में नियमित कक्षाएं लगेंगी। इसके साथ ही शीतकालीन छुट्टियों वाले स्कूल 15 फरवरी के बाद खुलेंगे। इन स्कूलों में भी 5वीं और 8वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे। बाकी क्लासों की ऑनलाइन क्लासें जारी रहेंगी। शिक्षक 27 फरवरी से स्कूल आएंगे। आईटीआई (ITI), इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक भी पहली फरवरी से खुल जाएंगी।
बता दें कि कोरोना के चलते पिछले साल मार्च माह से स्कूल बंद हैं। हालांकि बीच में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए थे। लेकिन, कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के चलते स्कूल दोबारा बंद करने पड़े थे। वहीं, सरकार ने शीतकालीन स्कूलों में 12 फरवरी तक छुट्टियां की थीं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार ने समर स्कूलों (Summer schools) को भी 12 फरवरी तक बंद करने का निर्णय लिया था। जैसे की अब हिमाचल में कोरोना का प्रकोप कम हुआ तो सरकार ने 5वीं, 8वीं से 12वीं तक स्कूल 1 फरवरी से खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि, कारोनो नियमों का पालन करना होगा।
- Advertisement -