- Advertisement -
शिमला। जयराम सरकार की आगामी कैबिनेट बैठक में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आउटसोर्स आधार पर नियुक्त कंप्यूटर शिक्षकों (Computer Teachers) को मानदेय बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है। प्रदेश भर के स्कूलों में तैनात करीब 1358 कंप्यूटर शिक्षकों के मानदेय (honorarium) में जल्द 10 फीसदी बढ़ोतरी होगी। मंगलवार को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग इस प्रस्ताव को लेकर जा रहा है। बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने मार्च, 2020 में बजट पेश करते हुए मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान किया था।
मौजूदा समय में जिन शिक्षकों को पांच साल हो गए हैं, उन्हें 10 हजार, 5 से 10 साल वालों को 12 हजार और 10 से ज्यादा साल से नियुक्त शिक्षकों को 15 हजार रुपये मानदेय मिलता है। इसके अलावा कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में निजी स्कूलों की फीस पर भी चर्चा की संभावना है। शिक्षा विभाग ने फीस पर स्थिति स्पष्ट करने का प्रस्ताव भेजा है। कोरोना काल में निजी स्कूलों को सिर्फ ट्यूशन फीस लेने के ही निर्देश शिक्षा विभाग (Education Department) द्वारा जारी किए गए थे। अब कई निजी स्कूल शिक्षा विभाग से फीस बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। ऐसे में विभाग के अधिकारियों ने सरकार को प्रस्ताव भेजकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। वहीं, शिक्षा विभाग ने ट्यूशन फीस के अलावा कुछ अन्य फंड भी फीस में शामिल करने या न करने को लेकर सरकार से मंजूरी मांगी है।
- Advertisement -