-
Advertisement
New Viral: यूट्यूबर ने पोस्ट किया 2 घंटे तक कुछ नहीं करने का Video; मिले 19 लाख व्यूज़
नई दिल्ली। दुनिया में लोग फेमस होने के लिए क्या नहीं करते हैं, लेकिन अब एक ऐसा शख्स सामने जो 2 घंटे तक कुछ नहीं करने की वजह से फेमस हो गया है। दरअसल एक इंडोनेशियाई यूट्यूबर ने 2 घंटे से भी अधिक समय तक बैठकर कुछ नहीं करने का अपना वीडियो यूट्यूब (Youtube) पर पोस्ट किया है। 10 जुलाई को पोस्ट किए गए इस वीडियो (Video) के 19 लाख से अधिक व्यूज़ हो चुके हैं। इस यूट्यूबर का नाम मुहम्मद दिदित (Muhammad Didit) है। अपने कुछ ना करने वाले इस वीडियो पर इस तरह की प्रतिक्रिया मिलने के बाद मुहम्मद दिदित का कहना है कि व्यूअर्स द्वारा युवाओं को शिक्षित करने के वीडियो की मांग से उसे यह वीडियो बनाने की प्रेरणा मिली।
यह भी पढ़ें: हार्दिक ने शेयर की ‘नन्हे पंड्या’ की पूरी तस्वीर; Social Media पर हुई वायरल
5 महीने पहले जीरो से शुरू किया था चैनल; अचानक चमकी किस्मत
दिदित के यू ट्यूब चैनल पर पहला वीडियो आज से 5 महीने पहले डाला गया था। जिसके बाद से वो लगातार यूट्यूब पर काम कर रहे थे और कंटेंट पोस्ट किया करते थे। लेकिन इस दौरान उनका कोई वीडियो 2 ढाई हजार से ज्यादा व्यूज नहीं बटोर पा रहा था। जिसके बाद उन्होंने अपने इस कुछ ना करने वाले वीडियो को पोस्ट किया और यह वायरल हो गया। अबतक इस वीडियो को 6 दिनों में 19 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इंडोनेशियाई समेत दुनिया भर में इस वीडियो को लेकर ढेर सारे मीम शेयर किए जाने लगे हैं।
लोगों ने इस वीडियो को लेकर अलग-अलग राय रखी। जहां कुछ लोगों ने कहा कि वो मेडिटेशन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि वो सोच रहे हैं। यहां तक कि एक यूजर ने तो ये भी लिखा कि उन्होंने इस वीडियो में 362 बार आंखें झपकी हैं। उनका ये वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हुआ है। क्या आप दो घंटे तक ऐसे बैठ सकते हो? वहीं, जब से मुहम्मद दिदित का यह वीडियो वायरल हुआ है, तब से अन्य कई लोगों ने YouTube पर अपने वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया है जिसमें वे तीन, पांच या आठ घंटे तक कुछ भी नहीं करते दिखाई देते हैं और वे मोहम्मद दिदित की तरह प्रसिद्ध होना चाहते हैं। यहां तक कि इंडोनेशियाई हस्तियां और कलाकार भी मुहम्मद दिदित की नकल करते दिख रहे हैं।