-
Advertisement
जो शख्स रोज खिलाता था जिस लंगूर को खाना, वही पहुंच गया उसके अंतिम संस्कार में
कहते हैं आदमी से जानवर ज्यादा वफादार (Loyal) होता है। वह अगर किसी मालिक से वफादारी करे तो पूरी शिद्दत से करता है। वहीं जिस जानवर से आपकी अटैचमेंट (Attachment) रहती है तो उसकी भी आपके साथ अटैचमेंट रहती है। लंगूर और बंदर को हनुमान के साथ जोड़कर देखा जाता है। इसलिए इन्हें हम आस्था के रूप में भी देखते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो सबको सोचने और हैरान होने पर मजबूर कर रहा है। दरअसल एक व्यक्ति रोज लंगूर (Baboon) को खाना खिलाता था। वह कभी विराम नहीं देता था। लंगूर को भी खाना मिलने का इंतजार रहता। एक किस्म की लंगूर और उस व्यक्ति की अटैचमेंट हो गई थी। मगर हैरानी तब हुई जब उस व्यक्ति की मौत हो जाती है और यह लंगूर उसके अंतिम संस्कार पर पहुंच गया। यह देखकर सभी दंग रह गए (Was Stunned) । सभी लोग लंगूर और उस व्यक्ति की दोस्ती की प्रशंसा कर रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उक्त लंगूर अंतिम संस्कार में एक दम से पहुंच गया। वह डेड बॉडी (Dead body) के पास बैठा रहता है। वह बार-बार उसे छूने की कोशिश करता है। वह उस व्यक्ति के माथे को चूमता है।
यह भी पढ़ें:जानवरों के मुकाबले इंसान क्यों जीते हैं ज्यादा साल, स्टडी में हुआ यह खुलासा
यह लंगूर अपने हाथ से व्यक्ति के चेहरे को छूकर उसे उठाने की कोशिश करता है। वह उसे हिलाने की कोशिश भी कर रहा है। वह कई मिनट तक उसे जगाने की कोशिश करता रहा। वहीं वीडियो में एक व्यक्ति उसे अंतिम संस्कार (Funeral) की जगह से दूर ले जाने की कोशिश भी करता है मगर बंद वहां से जाने से इंकार कर देता है। वह उस शख्स की डेड बॉडी के पास ही बैठा रहता है। वह बार-बार उसके चेहरे को छूता है और यहां तक उसके माथे को भी चूमता है। इस प्रकार देखकर उसे हर कोई दंग रह गया। इसी प्रकार का एक वीडियो अगस्त में भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बंदर को एक आदमी को इमोशनल सपोर्ट देते हुए दिखाया गया र्था। जैसे ही वीडियो शुरू हुआ । एक आदमी शर्ट और शॉर्ट्स पहने एक बंदर के बगल में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है । वह आदमी तनावग्रस्त (Stressed) दिख रहा था और बंदर ने कई इशारे किए, बंदर को जल्द ही एहसास हो गया कि इंसान किसी कठिन समय से गुजर रहा है और उसने मदद की पेशकश की उसे अपनी गोद में सिर रखकर लेटने का आग्रह किया, वह आदमी मान गया और बंदर ने फिर उसे सांत्वना दी और उसके कंधे को थपथपाकर उसे शांत करने की कोशिश की।