-
Advertisement
नशे की ओवरडोज से बुझा घर का इकलौता चिराग, कांगड़ा का है मामला
Chitta Overdose: जिला कांगड़ा (Kangra) के तहत पड़ते मिलवां में नशे की ओवरडोज (Overdose) के कारण एक घर का इकलौता चिराग बुझ गया है। मृतक युवक की पहचान, 27 वर्षीय संदीप पुत्र गुरमीत निवासी ठाकुरद्वारा तहसील इंदौरा के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, बीती शाम उन्हें मिलवां स्थित सरकारी अनाज मंडी से कुछ ही दूरी पर एक शव (Dead Body) पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शव के पास एक सीरिंज भी मिली है। प्राथमिक जांच में पाया गया कि संदीप नशे का आदी था, जिसकी मौत चिट्टे (Chitta) की ओवरडोज से हुई लगती है।
संदीप परिवार का इकलौता बेटा था और मजदूरी करता था। उसके पिता गांव में ही दर्जी का काम करते हैं। इकलौते बेटे की मौत की खबर से पूरे परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।