-
Advertisement

सड़क तो हो गई चौड़ी लेकिन रास्ता कर दिया बंद, अब रस्सियों के सहारे पहुंचना पड़ रहा घर
Path Problem: मंडी। इन दिनों मंडी-रिवालसर सड़क के चौड़ीकरण (Road Widening) का कार्य चला हुआ है। लेकिन सड़क के चौड़ीकरण के कारण प्रदीप कुमार के घर का रास्ता ही बंद (Path Closed) हो गया है। प्रदीप कुमार सदर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत अलाथू के गड्डल गांव का रहने वाला है। यूं तो प्रदीप के घर की दूरी सड़क से मात्र 200 मीटर है लेकिन यहां तक जाने के लिए रास्ता ही नहीं बचा है। जहां से पहले रास्ता था वहां पर डंगा लगा दिया गया है जिस कारण रास्ता बंद हो गया है। अब इस परिवार को किसी दूसरे स्थान से अस्थायी रास्ता बनाना पड़ा है जिसपर चलने के लिए रस्सियों का सहारा लेना पड़ता है।
प्रशासन की चौखट पर कई बार लगाई हाजरी
यह रास्ता चलने योग्य नहीं है इसलिए यहां पर प्रदीप कुमार ने पेड़ों के साथ रस्सियां (Ropes) बांध रखी हैं। जब भी घर आना-जाना होता है तो रस्सियों के सहारे चढ़ना या उतरना पड़ता है। प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) ने बताया कि मार्च 2023 से वह इस समस्या के समाधान के लिए शासन और प्रशासन की चौखट पर कई बार हाजरी भर चुका है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। सीएम सेवा संकल्प पर भी कई बार शिकायत दर्ज करवाई गई। मौके पर पटवारी ने तीन बार आकर मुआयना कर लिया लेकिन फिर भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। प्रदीप कुमार और इसकी पत्नी बनीता शर्मा ने बताया कि उन्हें बच्चों के साथ आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्होंने प्रशासन और सरकार से मांग उठाई है कि इन्हें स्थायी और पक्का रास्ता बनाकर दिया जाए ताकि इन्हें आने-जाने में कोई दिक्कत का न हो।
SDM बोले खुद मौके पर जाकर देखूंगा स्थिति
वहीं, जब इस बारे में SDM सदर ओमकांत ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने इस परिवार की समस्या के समाधान की बात कही। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही मौके पर जाकर सारी स्थिति का जायजा लेने के बाद इस विषय पर उचित कार्रवाई करेंगे। यदि किसी के पास घर तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है तो उसकी नियमानुसार व्यवस्था करवाई जाएगी।
-वीरेंद्र भारद्वाज