-
Advertisement
बाइक के साथ नदी में उतर गया शख्स, पानी में दौड़ाई पल्सर, देखें Video
बाइक से खतरनाक स्टंट करते हुए कई वीडियो आप ने देखे होंगे। वीडियो वायरल होने के बाद इनमें से कई के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी करती है। पर क्या आप ने नदी में बाइक चलाते हुए बाइक को देखा है। अगर नहीं तो यहां देखिए … नदी में मोटरसाइकिल चलाते हुए एक शख्स का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यह कोई मजाक नहीं है। अगर आप हमारी बात पर यकीन नहीं करते हैं, तो आपको क्लिप को गंभीरता से देखना चाहिए। वायरल हो रहे इस वीडियो को Motor Octane नाम के एक पेज ने ट्विटर पर शेयर किया है। छोटी क्लिप में, एक शख्स नदी के पास पहुंचकर वह देखता है कि पुल टूटा हुआ था। इसके बाद वह नदी में उतर गया। देखते ही देखते अपनी पल्सर बाइक से वह पुल के इस छोर से उस छोर पहुंच गया। उसे पानी में बाइक चलाता देख लोग दंग रह गए। फिलहाल, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो कहां का है। हालांकि, कई सोशल मीडिया अकाउंट पर दावा किया जा रहा है कि वीडियो असम का है
The perfect example of "Where there is a will there's a way"
Thoughts about this? Very clever or just very risky? pic.twitter.com/FgYfaFlOtt— MotorOctane (@MotorOctane) April 6, 2023
इसके साथ ही पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “जहां चाह वहां राह” का सटीक उदाहरण। सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से वी़डियो को 4 लाख से अधिक बार देखा गया। ट्विटर यूजर्स इस शख्स के स्टंट को लेकर काफी बंटे हुए थे और अपने विचार सांझा कर रहे हैं।एक यूजर ने पोस्ट पर लिखा, कि “स्पष्ट रुप से जोखिम भरा। अगर पानी इंजन में चला जाता है तो क्या होता?” दूसरे ने यूजर ने दावा किया कि यह असम में काफी आम बात है।
यह भी पढ़े:आगे लड़की-पीछे लड़की-बीच में बाइक राइडर,खतरनाक स्टंट का वीडियो
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group