-
Advertisement
Una में खनन माफिया पर चला लेडिज सिंघम का डंडा, रेत से भरे पांच Tipper किए जब्त
ऊना। जिला ऊना के उपमंडल गगरेट में एक बार फिर खनन माफिया (Mining Mafia) के खिलाफ पुलिस का डंडा चला है। पुलिस ने अपना अभियान तेज करते हुए गगरेट के होशियारपुर मार्ग पर रेत से भरे हुए 5 टिप्पर (Tipper) जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी गगरेट (Gagret) आईपीएस चारु शर्मा ने होशियारपुर मार्ग पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पंजाब के 5 टिप्पर रेत से भरे हुए आए, जिनकी जांच करने पर पाया गया कि पांचों टिप्पर ओवरलोड (Overloaded) थे और एक के पास एम फॉर्म भी नहीं था। एसपी ऊना (SP Una) के आदेशों के अनुसार पुलिस ने पांचों टिप्परों के खिलाफ कारवाई करते हुए उन्हें मौके पर ही जब्त कर लिया। सूत्रों के अनुसार हिमाचल का रेत पंजाब के लिए रोजाना अलग अलग मार्गों से जा रहा है।
यह भी पढ़ें: खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाईः 15 Truck-टिप्पर व एक पोकलेन जब्त, 21 वाहनों के काटे चालान
पुलिस ने इससे पहले भी करवाई करते हुए कई टिप्पर जब्त करने के साथ जुर्माना भी किया था। उसके बाद फिर से खनन माफिया अब इस धंधे को लगातार अंजाम देने में जुट गया है। अब पुलिस चालान ना काटकर इन्हें जब्त कर रही है फिर भी टिप्पर रुक नहीं रहे। डीएसपी अंब (DSP Amb) सृष्टि पांडे व गगरेट थाना प्रभारी के तौर पर जब से आईपीएस चारु शर्मा ने कार्यभार संभाला है तब से क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कारवाई सुर्खियों में रही है। लेडीज़ सिंघम के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली इन दोनों महिला पुलिस अधिकारीयों का डर इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगों में आम देखा जा सकता है। डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की गगरेट पुलिस ने होशियारपुर मार्ग पर ओवरलोड व बिना एम फार्म के 5 टिप्पर जब्त किए हैं, जिनका चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा।