-
Advertisement
IPL 2024: पर्पल कैप की रेस हुई रोमांचक, अर्शदीप की लंबी छलांग; टॉप-5 में पहुंचे
Purple Cap Race: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पर्पल कैप की रेस काफी रोमांचक हो गई है। आईपीएल में जो गेंदबाज ( Bowler ) सबसे ज्यादा विकेट लेता है, पर्पल कैप उसी को दी जाती है। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) पहले स्थान पर हैं तो वहीं सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के बाद लिस्ट में थोड़ी हलचल हुई है। मैच में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) 4 विकेट लेकर टॉप-5 में पहुंच गए हैं। अर्शदीप ने लंबी छलांग लगाई है।
अर्शदीप तीसरे पर तो रबाडा पहुंचे पांचवें स्थान पर
पर्पल कैप को जीतने की रेस में शामिल गेंदबाजों की लिस्ट को देखा जाए तो अब तक इस सीजन में 9 विकेट (Wicket) हासिल कर चुके चेन्नई के खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान पहले स्थान पर हैं, तो वहीं 8 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल का नाम दूसरे स्थान पर है, जबकि अब तीसरे स्थान पर इस लिस्ट में अर्शदीप सिंह पहुंच गए हैं, जिन्होंने भी अब तक 8 विकेट हासिल किए हैं, लेकिन चहल का उनसे बेहतर औसत होने की वजह से वह आगे हैं। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर 7 विकेट के साथ खलील अहमद हैं। पांचवें नंबर पर कगिसो रबाडा और छठे स्थान पर मोहित शर्मा और गेराल्ड कोएत्जी हैं, जिन्होंने भी 7-7 विकेट अब तक इस सीजन में हासिल किए हैं। आपको बता दें कि पिछले सीजन में मोहम्मद शमी ने इस पर्पल कैप पर कब्जा किया था। इस बार सबसे आगे CSK के मुस्तफिजुर रहमान चल रहे हैं।