-
Advertisement
फैलने लगी एक और “खतरनाक बीमारी” “अलर्ट मोड” पर आई हिमाचल सरकार
/
HP-1
/
Aug 06 20223 years ago
प्रदेश के शिमला जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं में फैली बीमारी के चलते प्रदेश सरकार और पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर आ गए हैं। देश के राजस्थान में सबसे लंपी स्किन डिजीज नाम की यह बीमारी पशुओं में देखी गई थी, वहीं अब शिमला जिला के बड़ा गांव और आसपास के कुछ गांवों में पशुओं के अंदर आई इस बीमारी के चलते पशुपालकों में दहशत का माहौल है। वही इस बीमारी की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान को भी युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है।
Tags