- Advertisement -
रिकांगपिओ। भारत और चीन विवाद के बीच इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। इसमें खेमकुला व लाल द्वार के पास के सीमा क्षेत्र में चीनी सेना (Chinese Army) की गतिविधियों व भारतीय सीमा के निकट चीन द्वारा किए गए सड़क निर्माण के बारे में बतलाया जा रहा है। किन्नौर जिला पुलिस ने इस संदर्भ में स्पष्ट किया जाता है कि खेमकुला, लाल द्वार व आसपास के भारतीय क्षेत्रों में चीनी सेना की कोई गतिविधि भारतीय क्षेत्र किन्नौर जिले में नहीं पाई गई है। इस वायरल वीडियो में चीन द्वारा जिस सड़क निर्माण का जिक्र किया जा रहा है, वह सड़क चीनी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा से 20 किलोमीटर दूर है।एसपी किन्नौर एसआर राणा (SP Kinnaur SR Rana) ने बताया कि भारतीय क्षेत्र में चीन द्वारा कोई अतिक्रमण या अवैध गतिविधि जांच में सही नहीं पाई गई है। इस कारण सीमावर्ती गांव में रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार घबराने की आवश्यकता नहीं हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित पुलिस (Police) थाना व पुलिस चौकियों को क्षेत्र में निरंतर सघन गश्त करने के आदेश दिए गए हैं। यदि स्थानीय लोगों की जानकारी में भी सीमा के आसपास कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो वे तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस चौकी में तैनात पुलिस स्टाफ के साथ इस बारे सूचना सांझा करें, ताकि इस पर तुरंत उचित कार्रवाई की जा सके।
- Advertisement -