-
Advertisement
महिला ने होने वाले पति के सामने रखी ऐसी अनोखी डिमांड, सुनकर हर कोई हैरान
शादी पर लोग अपने पार्टनर से कुछ ना कुछ गिफ्ट की डिमांड करते हैं खासकर लड़कियां। पाकिस्तानी (Pakistan) की एक महिला ने अपने होने वले पति से ऐसी अनोखी डिमांड की कि वह सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस महिला की डिमांड काफी अलग और अनोखी है जो शायद आपने कभी सुना ना हो। महिला का नाम नाइला शमल (Naila Shamal) है। मूलरूप से मरदान (Mardan) की रहने वाली नाइला ने शादी से पहले अपने पति से ऐसी डिमांड कर दी है, जिसके बारे में जानकर लोग हैरान हो गए हैं और इस पर उनको यकीन ही नहीं हो रहा।
यह भी पढ़ें: रात को सोने से पहले लगती है भूख तो खाइए कुछ हेल्दी, इन फलों को करें अवॉइड
A bride Naila Shamal in Mardan KPK, Pakistan demanded books in Haq Mehr, worth 100k. The bride and the groom both are writers.
How much you love books? 😍 pic.twitter.com/zTQAVncYkF
— Mona Farooq Ahmad (@MonaChaudhryy) March 16, 2021
महिला ने अपने वीडियो में बताया, “वह एक लेखिका हैं इसलिए उन्हें ‘हक मेहर’ के रूप में एक लाख रुपए की किताबें चाहिए। नायला का कहना है कि वह इस कुप्रथा को खत्म करना चाहती है। मुल्क में महंगाई काफी बढ़ गई है। अगर मुझ जैसे लोग इस कुप्रथा को खत्म नहीं करेंगे तो यह बढ़ती ही जाएगा। खासकर, मैं एक लेखिका हूं और मैं किताबों की कद्र नहीं करुंगी तो दूसरों से कुछ भी कैसे कह सकती हूं”।
I knew about a lady here at twitter, who claimed that she gave 25 books to her “ boy “ on first date!
Can I tag her here at your tweet?— sketchyy🌸 (@shaffaaq) March 16, 2021
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Mona Farooq Ahmad नामक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो शेयर होते ही तेजी से वायरल हो गया। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और महिला की खूब तारीफ कर रहे हैं।
Sister, you have won the hearts of millions, even after passing of more than fourteen hundred of years, we could not understand the region of our Allah & His messengers. Allah hame is baat ki taufeeq de ki hum sahi raste per hon.@hinaa08
— Kaleem Ahmad Khan (@KaleemAhmadKha5) March 16, 2021
No bit she is quite a woman…proud of her…BTW Mardan ppl demand a lot of Haqe Mehar otherwise.
— 𝔼𝕒𝕣𝕝𝕪 𝔹𝕚𝕣𝕕🇵🇰 (@KhaOmm) March 16, 2021