-
Advertisement
हिमाचल: पहले ट्रक वाले से मांगी लिफ्ट, फिर उसी ट्रक को लेकर फरार हुआ 22 वर्षीय युवक
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में एक 22 वर्षीय युवक ने फिल्मी स्टाइल में एक ट्रक को चोरी (Truck Theft) कर लिया। युवक ने पहले तो ट्रक चालक से लिफ्ट (Lift) मांगी और फिर मौका मिलते ही उसी ट्रक को लेकर रफू चक्कर हो गया। मामला डमटाल स्थित नरूला पेट्रोल पंप के पास पेश आया है। पीड़ित ट्रक चालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस में दी शिकायत में ट्रक चालक (Truck Driver) सर्वजीत सिंह पुत्र महिंद्र सिंह निवासी थेनड़ा पंजाब ने बताया कि वह ट्रक लेकर जम्मू से फल भरकर जालंधर जा रहा था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में खेलते खेलते 10 वर्षीय बच्चे के शरीर के आर पार हो गया लोहे का सरिया
इसी बीच रास्ते में एक अनजान युवक जिसकी उम्र 22-23 साल है उससे लिफ्ट मांगी और कहा कि उसे पंजाब (Punjab) स्थित मुकेरियां जाना है। युवक की बात सुन उसे ट्रक में बैठा लिया। ट्रक चालक ने बताया कि जब वह डमटाल स्थित नरूला पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के लिए रूका। तो डीजल भरवाने के बाद उसने ट्रक सड़क पर खड़ा कर दिया और खुद डीजल की पर्ची लेने पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर चला गया। इसी बीच डीजल की पर्ची लेकर वापस आने पर ट्रक गायब (Missing) था। सर्वजीत का आरोप है कि जिस लड़के को उसने रास्ते में लिफ्ट दी थी वही उसका ट्रक चोरी करके ले गया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ हरीश गुलेरिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group