-
Advertisement
चौकीदार को बंधक बना गोदाम में घुसे 8 लोग, करीब 11 लाख का गुटखा लेकर हुए फरार
आए दिन बहुत सारी ऐसी खबरें सामने आती हैं, जिनके बारे में जानकर हम हैरान हो जाते हैं। हाल ही में गुजरात (Gujarat) के सूरत से चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई हैं। यहां बारडोली में एक गुटखा (Gutkha) गोदाम में आठ लोगों ने गोदाम के चौकीदार को बंधक बनाकर करीब 10.50 लाख रुपए के गुटखे की चोरी की है। घटना के बाद से सारे आरोपी फरार हैं। हालांकि, चोरी की पूरी घटना गोदाम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल: दिनदिहाड़े हुई चोरी की वारदात, मिठाई की दुकान से युवक ने चुराई सारी नकदी
जानकारी के अनुसार, बारडोली में कडोदरा चार रास्ता के पास स्थित जयंबे ट्रेडर्स के गोदाम में सुबह करीब चार बजे करीब आठ लोगों इस घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, चोर कार लेकर गोदाम पहुंचे और उन्होंने अपनी कार गोदाम के बाहर खड़ी कर दी। इसी दौरान वहां मौजूद चौकीदार ने उन्हें रोक कर पूछताछ की तो सभी लोगों ने उसे बंधक बना लिया। इसके बाद वे लोग गोदाम में घुस गए।
बताया जा रहा है कि इन लोगों ने विमल गुटखा के 42 बोरे और 25 खुले पैकेट चुरा लिए हैं। इतना ही नहीं आरोपियों ने गोदाम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी लाठियों से तोड़ दिया। वहीं, जब इस बात की जानकारी गोदाम के मालिक को हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मालिक के अनुसार, आरोपी 10.50 लाख रुपए का विमल गुटखा चोरी करके ले गए हैं। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने की जांच शुरू कर दी है।