-
Advertisement
हिमाचल: चोरों ने एक रात में चार मंदिरों में डाला डाका, CCTV में कैद हुई घटना
जगत बैंस, नालागढ़। हिमाचल के मंदिर (Temple) अब चोरों के निशाने पर हैं। चोर (Tघरों को छोड़ अब मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सोलन जिला के नालागढ़ से सामने आया है। यहां चोरों (Thieves) के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि एक ही रात में चार मंदिरों में चोरों ने डाका डाल दिया। हालांकि चोरी की यह सारी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें चोर का चेहरा भी साफ देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः लाखों के चोरी के सामान के साथ मंडी पुलिस ने पकड़े तीन युवक
मामला प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत दभोटा गांव में स्थित शिव मंदिर समेत चार मंदिरों में चोरी का मामला (Temple Theft Case) सामने आया है। इन चारों मंदिरों से लाखों की चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आपको बता दें कि मामला बुधवार रात 12:00 बजे के बाद का है जब लोग अपने अपने घरों में सो रहे थे, तो एक शातिर चोर शिव मंदिर (Shiva Temple) में घुसा और उसमें उसने मंदिर में रखे दानपात्र का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और उसके बाद एक के बाद एक शिव मंदिर समेत चार मंदिरों में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया।
यह भी पढ़ें:एसपी हमीरपुर की नाक के नीचे से चोर तीसरी बार कर गए हाथ साफ
हालांकि चोर को यह नहीं पता था कि उसकी चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो रही है। जी हां आपको बता दें कि शिव मंदिर में लगे सीसीटीवी में यह सारी चोरी की घटना कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह चोर मंदिर में घुसता है और उसके बाद मंदिर में रखे गोलख का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। इस सीसीटीवी में इस शातिर चोर का चेहरा भी साफ दिखाई दे रहा है। फिलहाल गांव वासियों द्वारा घटना की सूचना दभोटा चौकी को दी और पुलिस ने मौके का जायजा लेने के बाद मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि इस शातिर चोर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…