-
Advertisement
हिमाचल: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर के घर में चोरी, ताले तोड़ घर में घुसे चोर
ऊना। हिमाचल में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह आम आदमी के ही नहीं, बल्कि बड़े बड़े नेताओं के घरों को भी निशाना बनाने लगे हैं। ताजा मामला ऊना (Una) जिला से सामने आया है। यहां हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्री तथा उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर (Minister Bikram Thakur) के घर पर चोरों ने सेंध लगाई है। हालांकि चोर मंत्री के घर से कुछ चुरा नहीं पाए, लेकिन घर के अंदर चोरों (Thieves) ने सामान खुर्दबुर्द किया है। चोरों ने मंत्री ही नहीं बल्कि उनके आसपास के तीन घरों में भी डाका डाला है। चोरों ने उद्योग मंत्री के साथ लगते घर से लाखों के सोने के आभूषण चोरी कर लिए हैं। घटना की शिकायत पुलिस को सौंपी है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: घर के बाहर से दिन दिहाड़े बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
जानकारी के अनुसार उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर द्वारा नया नंगल के सेक्टर-1 टाइप टू के मकान नंबर 123 को अपनी रिहायशी के तौर पर तथा मकान नंबर 124 को अपने दफ्तर (Office) के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। जहां पर चोरों ने ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। वहीं चोरों के द्वारा मकान नंबर 122 को भी अपना निशाना बनाया गया। नया नंगल चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उन्हें फोन आया था कि नया नंगल के सेक्टर वन टाइप टू के तीन मकानों में चोरी का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि मकान नंबर 123 तथा 124 में चोरों द्वारा सामान को खुर्द बुर्द किया गया है। वहीं इसके साथ एक पीतल का गुर्ज चोरी किया गया है। उन्होंने बताया कि मकान नंबर 122 में रहने वाले कमर खान अपनी पत्नी के साथ चंडीगढ़ पीजीआई गए हुए हैं। उनके घर से चोरों ने सोने के सेट व चांदी के कुछ गहने चोरी किए हैं। पुलिस ने रोपड़ से फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) को बुलाकर जांच को आरंभ कर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…