-
Advertisement
शीतला माता मंदिर में चोरी, सोने के छत्र और मां के नेत्र ले गए शातिर
Sheetla Mata Temple: कुल्लू जिला मुख्यालय में शारदीय नवरात्र में शीतला माता मंदिर (Sheetla Mata Temple) में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शातिर मंदिर की मूर्ति में लगे तीन सोने के छत्र और मां के 6 नेत्र ले गए। मंदिर में हुई इस घटना के बाद से श्रद्धालुओं में भारी रोष है। इससे पहले दो बार इस मंदिर में चोरी हो चुकी है अब तीसरी बार चोरी होने से श्रद्धालुओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पुलिस( Police) से कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है।
शहर में रात्रि गश्त ना होने के कारण बढ़ रही घटनाएं
शीतला माता मंदिर के पुजारी मदन शर्मा ने कहा कि बीती रात करीब 1:30 बजे के आसपास चोरों ने मंदिर से 3 सोने के छात्र और छह नेत्र चोरी किए। इस घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हुई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दो बार चोरी हुई है तब भी सोने के छात्र चोरी हुए थे और पुलिस ने चोर को 3 दिन के बाद छोड़ दिया । शहर में रात्रि गश्त ना होने के कारण चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। मंदिर में सभी ताले लग हुए थे उसके बावजूद चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है और चोरों को पकड़ने की मांग की है।
तुलसी