- Advertisement -
बड़ा (नादौन)। हिमाचल प्रदेश में पंचायती चुनावों से पहले हो रहे पुनर्गठन को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। एक पंचायत से काटकर दूसरी में मिलाए जाने पर गांव वाले भड़क उठे हैं। हमीरपुर जिला के उपमंडल नादौन की पंचायत सपडोह में इसी बात को लेकर लोग सड़क पर उतर आए हैं। उनका आरोप है कि पंचायत प्रतिनिधि ही उन्हें बिना विश्वास में लिए बगैर ही दूसरी पंचायत में मिलाए जाने की तैयारी कर बैठे हैं,जो उन्हें कतई मंजूर नहीं है। गांववालों का कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो वह आने वाले पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेंगे। याद रहे कि सपडोह पंचायत का विभाजन करके बरदियार पंचायत पंचायत बनाई जा रही है, जिसमे से सपडोह पंचायत के वार्ड नंबर 4, 5, 6 जो कि सासन, बरदियार, व तुरंगाल है इन्हें काट कर बरदियार पंचायत में मिलाया जा रहा हैं। गांववासियों ने आज डीसी हमीरपुर को भी लिखित में दकर आग्रह किया है कि हमें सपडोह पंचायत में ही रहने दिया जाए।
- Advertisement -