-
Advertisement
दो दिन हो सकती है बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग ने चेताया
शिमला। मौसम विभाग (weather department) की ओर से हिमाचल प्रदेश में दो दिन में बारिश और बर्फबारी (rain and snow) के आसार बताए जा रहे हैं। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने (Meteorological Center Shimla) नौ से दस नवंबर को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pardesh) के कई भागों बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं 11 नवंबर को मौसम साफ रहने के आसार बताए जा रहे हैं। वहीं शिमला (Shimla) व आसपास के कई भागों में हल्की धूप खिलने के साथ ही बादल छाए रहे। वहीं कई स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इससे शीत लहर बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें:रोहतांग सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी, तीन दिन तक खराब रहेगा मौसम
वहीं शिमला में अधिकतम तापमान 18.8, सुंदरनगर (Sundar Nagar) 27.2, भुंतर 25.0, कल्पा 17.2, धर्मशाला 26.4, ऊना (Una) 29.6, नाहन 24.1, केलांग 9.6, सोलन 24.0, मनाली (Manali) 17.8, कांगड़ा 27.5, मंडी 26.8, बिलासपुर (Bilaspur) 26.6, हमीरपुर 25.5, चंबा 22.6, डलहौजी 15.4, कुफरी 13.3, कुकुमसेरी 11.0, नारकंडा 12.3 और रिकांगपिओ में 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त शिमला में न्यूनतम तापमान 9.9, सुंदरनगर 7.1, भुंतर 5.0, कल्पा 1.0, धर्मशाला (Dharamshala) 13.4, ऊना 12.2, नाहन 14.9, केलांग माइनस 4.0, पालमपुर (Palampur) 11.5, सोलन 8.2, मनाली 3.0, कांगड़ा 11.7, मंडी 8.1, बिलासपुर 12. 0, हमीरपुर 9.9, चंबा 7.4, डलहौजी 10.8, कुफरी माइनस 1.8, कुकुमसेरी 4.6, नारकंडा 6.2, रिकांगपिओ 7.0 और पांवटा साहिब में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।