-
Advertisement
15 अगस्त को हिमाचल में प्लास्टिक के तिरंगे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध-और भी बहुत कुछ पढ़े
शिमला। 15 अगस्त के दिन झंडा ना फहराने की धमकियों के बीच अब हिमाचल सरकार ने निर्णय लिया है कि इस दिन प्लास्टिक के तिरंगे के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। दरअसल स्वतंत्रता दिवस से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस बारे में एक पत्र लिखा है। उसी के अनुरूप सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि लोग अपनी जिम्मेदारी समझते हुए प्लास्टिक के इस्तेमाल से परहेज करें, हिमाचल में पहले ही प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा रखा है। स्वतंत्रता दिवस से पहले केंद्र सरकार ने राज्यों को राष्ट्रीय ध्वज को लेकर खास निर्देश दिया है। सरकार ने राज्यों से कहा है कि वो यह सुनिश्चित करें कि लोग प्लास्टिक के राष्ट्रीय झंडे का उपयोग न करें। इस पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय ध्वज देश के लोगों की आशाओं, आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए इसका सम्मान होना चाहिए। साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रहे कि ऐसे किसी भी कार्यक्रम को बाद जमीन पर नहीं फेंका जाए।
यह भी पढ़ें: जयराम बोले : एसएमसी के तहत तैनात 2555 शिक्षकों की सेवा रहेगी बरकरार
सीएम जय राम ठाकुर की सुरक्षा बढ़ाई
इस छोटे पहाड़ी प्रदेश के सीएम के साथ-साथ नेताओं, पत्रकारों से लेकर अन्य लोगों को मोबाइल पर 15 अगस्त के दिन झंडा ना फहराने की धमकियां लगातार मिल रही है। इन धमकियों के मद्देनजर सीएम जय राम ठाकुर की सुरक्षा बढ़ा दी है। हिमाचल पुलिस ने सीएम जय राम ठाकुर के लिए जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करवाई है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले तो इन धमकियों को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन बार-बार आ रही धमकियों के बाद 15 अगस्त के लिए भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। उधर, हिमाचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर पूछे गए सवाल के जबाब में सीएम जयराम ठाकुर ने बताया को प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले चिंता का विषय है। जो मामले साढ़े आठ सौ के आसपास पहुंच गए थे वह दोबारा से 2000 कर क़रीब पहुंच गए है। इसलिए स्कूलों को बंद करने या अन्य बातों पर कल मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में फ़ैसला लिया जाएगा। सभी अधिकारियों से कोरोना को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। उसका आंकलन करने के बाद स्कूलों को लेकर फ़ैसला लिया जाएगा। क्योंकि स्कूलों से भी कोरोना के मामले सामने आ रहे है।