- Advertisement -
आजकल ज्यादातर लोग अपने घर, ऑफिस व दुकान में कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंप्यूटर में हम हर तरह का डाटा सेव कर सकते हैं, फिर चाहे वो ऑडियो-वीडियो हो या फिर टाइपिंग फार्म। हालांकि, कई बार काम का बोझ ज्यादा होता है और समय कम होता है ऐसे में हम चाहते हैं कि हमारा काम समय पर पूरा हो जाए। आज हम आपको कंप्यूटर पर काम करने के दौरान इस्तेमाल होने वाले शॉर्टकट्स कीज (Shortcut keys) के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आपका काम जल्दी हो जाएगा।
बता दें कि इन शॉर्टकट कीज का इस्तेमाल करने के बाद आप कंप्यूटर पर काम करते वक्त एक लंबे प्रोसेस से बच जाएंगे और ये आपके लिए बेहद मददगार साबित होंगी। कंप्यूटर पर काम करते वक्त अगर आपसे गलती से कुछ डिलीट हो जाता है तो आप Ctrl+Y शॉर्टकट की का इस्तेमाल करके Redo कर सकते हैं। वहीं, अगर आप वेब पेज पर किसी स्पेसिफिक वर्ड को सर्च करना चाहते हैं तो स्क्रॉल करने के बजाय आप Ctrl+F शॉटकर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद एक पीले रंग का बॉक्स ओपन होगा, जहां आप उस वर्ड को लिखकर सर्च कर सकते हैं।
किसी टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए Ctrl+V के अलावा Shift+Insert का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इन शॉटकर्ट का इस्तेमाल करते आप किसी भी टेक्स्ट को कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा कंप्यूटर पर किसी फाइल को सेव करने के लिए Ctrl+S की का इस्तेमाल कर सकते हैं। कंप्यूटर में ओपन किए गए प्रोग्राम को बंद करने के लिए Alt+F4 शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
वहीं, अगर आप चाहते हैं कि आपकी सीट से उठने के बाद कोई आपके कंप्यूटर की स्क्रीन को ना देखें तो आप इसके लिए Window+L का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा अगर आप गलती से किसी ऐसे पेज पर पहुंच गए हैं, जहां बैक बटन मौजूद नहीं है तो आप Esc Key का इस्तेमाल करके उस पेज को बंद कर सकते हैं। वहीं, वेबपेज के अंत में जाने के लिए स्क्रॉल में समय बर्बाद करने की जगह आप Ctrl+End शॉर्टकट की मदद से सीधे वेबपेज के अंत में पहुंच
सकते हैं। कंप्यूटर पर सीधे डेस्कटॉप पर जाने के लिए आप Window + D का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Advertisement -