-
Advertisement
अब गर्मी की चिंता नहीं, इन तरीकों को अपनाएंगे तो घर रहेगा Cool-Cool
Tips for Summers – नेशनल डेस्क। गर्मी इस बार रिकॉर्ड तोड़ रही है। ऐसे में लोगों का घर से बाहर निकलना तो मुश्किल हो ही रहा है साथ ही, घर में भी बैठना आसान नहीं है क्योंकि धूप से घर की छत के साथ साथ फर्श भी गर्म हो जाता है जो किसी चैंबर से कम नहीं लगता। अगर आप भी गर्मी से परेशान हैं और घर पर बिना एसी के कूलिंग पाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप इस गर्मी से कुछ राहत पा सकते हैं।
बात करते हैं फर्श को ठंडा करने की तो, अगर आप तपते फर्श से कुछ राहत चाहते हैं तो कमरे या फिर लिविंग एरिया (Living Area) में कार्पेट जरूर बिछाएं। इससे न सिर्फ लिविंग एरिया (Living Area) का स्पेस सुंदर दिखेगा बल्कि ये फर्श की गर्मी को ऊपर उठने से भी रोकता है।
- दिन में आने वाली सीधी धूप कमरे (Direct Sunlight) को भी गर्म कर देती है ऐसे में दोपहर में विंडो ब्लाइंड्स (Window Blinds) को बंद रखें। साथ ही इन्हें अच्छी तरह से ढक भी दें ताकि धूप अंदर न आ सके।
- गीले कार्पेट (Wet Rugs) की मदद से भी घर के फर्श को ठंडा किया जा सकता है, आप चाहें तो बोरियां भी गीली करके फर्श पर बिछा सकते हैं। इसके बाद आपको फैन ऑन करना है। बस कुछ ही देर में आपको कूलिंग का अहसास मिलेगा।
- अगर रात में खिड़कियां और दरवाजे थोड़ी देर के लिए खोल देंगे तो यह भी कमरे को ठंडा रखने में मदद करता है।
- फर्श भी ठंडा हो जाएगा। इस उपाय को एक बार आजमाकर देख सकते हैं।
- इसके साथ ही आप बर्फ के पानी से कमरे में पोंछा लगा सकते हैं। लेकिन इसमें ज़रा मेहनत है आपको एक नहीं तीन से चार बार पोंछा लगाना होगा। यह आपको जरूर कूलिंग का अहसास देगा।