-
Advertisement
Sundernagar के कलौहड़ में चोरों ने घर से उड़ाए लाखों के गहने और साड़ियां
सुंदरनगर। उपमंडल की कलौहड़ के शिकारी गांव में चोरों ने एक घर से लाखों के गहने चुरा लिए। पंचायत प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने घरवालों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में शिकारी गांव के राजकुमार ने बताया कि बीती रात वह अपने स्वजनों संग सोए हुए थे। चोरों ने आधी रात सेंधमारी कर ड्राइंग रूम (Drawing Room) में रखी अलमारी से करीब 7 तोले सोने के गहने और दो साड़ियों को चुराकर रफुचक्कर हो गए। इससे पहले चोरों ने धारंडा गांव में भी दो घरों के ताले तोड़े, लेकिन वहां कुछ नहीं मिलने के बाद उन्होंने साथ लगते शिकारी गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें: Dharamshala: योल में चोरों ने ग्रिल तोड़ घर से गहने और नगदी चुराए, Police जांच में जुटी
घरवालों को चोरी की घटना का पता सुबह उस समय लगा जब उन्होंने कमरे में अलमारी के दरवाजे खुले हुए देखे। घर के मालिक राजकुमार ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान शीला देवी को दी। इसके बाद प्रधान ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धारंडा गांव के शिव मंदिर में चोर शिव मंदिर का दानपात्र चुरा कर ले गए थे, जो अगले दिन स्थानीय पीएचसी (PHC) के पीछे टूटी फूटी हुई अवस्था में मिला। उन्होंने पुलिस प्रशासन ने चोरों को पकडऩे की मांग की है। डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी गई है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।