-
Advertisement
घर के पास खड़ी कार से सामान चोरी, जांच में जुटी पुलिस
मंडी। जिले के सुंदरनगर थाने के तहत जुगाहण गांव में घर के पास खड़ी कार (Car Parked Near Home) से चोरों ने करीब एक लाख का सामान और दस्तावेज चुरा लिए है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच आरंभ कर दी है।प्राथमिकी में नवीन कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी जुगाहण ने कहा है कि वह 7 जुलाई को ऊना से अपने भाई मनीष का कार में सामान लेकर आया था। सामान लेकर उसे कुल्लू जाना था।
बारिश और कुल्लू का रास्ता बंद होने से उसने अपनी कार घर से करीब 100 मीटर दूर खड़ी कर दी। 13 जुलाई को उसे कार का लॉक टूटा हुआ मिला और सरकारी दस्तावेज व अन्य सामान गायब पाया गया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया नवीन कुमार की शिकायत पर जांच आरंभ कर दी गई है।
यह भी पढ़े:चोरी हुआ ट्रक बरामद, आरोपी फरार