मंडी: जलशक्ति विभाग के पंप हाउस में लाखों की चोरी, ग्रामीणों ने धरा एक चोर-दो फरार

मंडी: जलशक्ति विभाग के पंप हाउस में लाखों की चोरी, ग्रामीणों ने धरा एक चोर-दो फरार

- Advertisement -

मंडी। जिला मंडी के जल शक्ति विभाग सुंदरनगर (Jal Shakti Department Sundernagar) के लुहणू गांव में स्थित पंप हाउस (Pump House) में चोरों द्वारा सेंध लगा कर करीब 12-15 लाख रुपए का सामान चुरा लिया है। चोरों के गिरोह में 3 युवक शामिल थे। इनमें से दो चोर एक जीप में चोरी किया हुआ सामान लेकर चले गए थे, लेकिन जब तीसरा चोर जीप में बचा हुआ सामान चढ़ा रहा था, तो इसी दौरान वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद ग्रामीणों ने जलशक्ति विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौका पर पहुंच तक धरे गए एक चोर को हिरासत में ले लिया है। जबकि उसके साथियों के धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ दिया है। इस चोरी के मामले में जल शक्ति विभाग के कार्य निरीक्षक की शिकायत पर सुंदरनगर थाना (Sundernagar Police Station) में चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है।


मोटर और उसके साथ लगा 12 से 15 लाख का सामान किया चोरी

जानकारी के अनुसार चोरों ने लुहणू स्थित पंप हाउस पर सेंध लगा कर वहां से मोटर के साथ लगा हुआ करीब 12-15 लाख रुपए का सामान चुरा लिया है। अधिकतर चोरी (Theft) किए हुए सामान को दो चोर जीप में डाल कर ले गए। बचे हुए सामान को जब तीसरा चोर अमन सोनी पुत्र अश्वनी कुमार निवासी सलापड़ जीप में लाद रहा था, तो उसी समय ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस व जल शक्ति विभाग को चोरी की सूचना दी। सूचना मिलने पर डैहर पुलिस चौकी से दल मौका पर पहुंचा और उसने धरे हुए चोर को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो फरार आरोपियों की शुरू की तलाश

प्राथमिक पूछताछ में हिरासत में लिए गए चोर ने बताया है कि उसके साथ इस वारदात में रतन लाल व जगदीश चंद निवासी ध्वाल भी साथ थे। मामले पर डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। इधर, जल शक्ति विभाग से अधिशासी अभियंता ई. रजत शर्मा ने बताया चोरी की सूचना मिलने पर विभाग के एसडीओ को मौका पर भेजा गया है। प्रथम दृष्टि में चोरी शुदा सामान की कीमत करीब 12-15 लाख के बीच आंकी गई है।

यह भी पढ़े:नाहन में उद्योगपति से लूटपाट, बंधक बनाकर ले उड़े नकदी, लैपटाप समेत आभूषण

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…

- Advertisement -

Tags: | himachal police | Jal Shakti department | 15 lakh Stolen | Pump House in Luhnu Village | Sundernagar | Mandi | Theft Case | Mandi Police
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है