- Advertisement -
मंडी। जिला मंडी के जल शक्ति विभाग सुंदरनगर (Jal Shakti Department Sundernagar) के लुहणू गांव में स्थित पंप हाउस (Pump House) में चोरों द्वारा सेंध लगा कर करीब 12-15 लाख रुपए का सामान चुरा लिया है। चोरों के गिरोह में 3 युवक शामिल थे। इनमें से दो चोर एक जीप में चोरी किया हुआ सामान लेकर चले गए थे, लेकिन जब तीसरा चोर जीप में बचा हुआ सामान चढ़ा रहा था, तो इसी दौरान वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद ग्रामीणों ने जलशक्ति विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौका पर पहुंच तक धरे गए एक चोर को हिरासत में ले लिया है। जबकि उसके साथियों के धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ दिया है। इस चोरी के मामले में जल शक्ति विभाग के कार्य निरीक्षक की शिकायत पर सुंदरनगर थाना (Sundernagar Police Station) में चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार चोरों ने लुहणू स्थित पंप हाउस पर सेंध लगा कर वहां से मोटर के साथ लगा हुआ करीब 12-15 लाख रुपए का सामान चुरा लिया है। अधिकतर चोरी (Theft) किए हुए सामान को दो चोर जीप में डाल कर ले गए। बचे हुए सामान को जब तीसरा चोर अमन सोनी पुत्र अश्वनी कुमार निवासी सलापड़ जीप में लाद रहा था, तो उसी समय ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस व जल शक्ति विभाग को चोरी की सूचना दी। सूचना मिलने पर डैहर पुलिस चौकी से दल मौका पर पहुंचा और उसने धरे हुए चोर को हिरासत में ले लिया है।
प्राथमिक पूछताछ में हिरासत में लिए गए चोर ने बताया है कि उसके साथ इस वारदात में रतन लाल व जगदीश चंद निवासी ध्वाल भी साथ थे। मामले पर डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। इधर, जल शक्ति विभाग से अधिशासी अभियंता ई. रजत शर्मा ने बताया चोरी की सूचना मिलने पर विभाग के एसडीओ को मौका पर भेजा गया है। प्रथम दृष्टि में चोरी शुदा सामान की कीमत करीब 12-15 लाख के बीच आंकी गई है।
- Advertisement -