-
Advertisement
हिमाचल बीजेपी बैठक का तीसरा दिन, तस्वीरों में एक झलक
शिमला। हिमाचल प्रदेश बीजेपी (Himachal BJP Meeting) की बैठकों का दौर अपने तीसरे दिन में पहुंच चुका है। गुरूवार सुबह प्रथम बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सीएम जयराम ठाकुर,(CM Jai Ram Thakur) प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल एवं त्रिलोक कपूर ने पार्टी के सातों मोर्चों के अध्यक्ष, महामंत्री के साथ बैठक की।
यह भी पढ़ें: BJP कोर कमेटी की बैठक शुरु, आज 2017 के सभी विधानसभा प्रत्याशियों के साथ भी होगी बैठक
इसमें विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह (Saudan Singh) इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे। इससे पहले पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने भी सौदान सिंह से मुलाकात की।