-
Advertisement
इस एयरलाइंस ने बनाया अपने स्टाफ के लिए अजीबोगरीब नियम, जिसने सुना वो हैरान
Delta Airlines Undergarments Rule: एयरलाइन स्टाफ को कई नियम फॉलो करने पड़ते हैं ताकि उनका अपीयरेंस (Appearances)अच्छा हो और कस्टमर्स के साथ अच्छे से व्यवहार हो। ये सब कुछ तो चलता है पर कई बार अजीबो-गरीब नियम सामने आते हैं जैसे डेल्टा एयरलाइंस ( Delta Airlines)ने अपने स्टाफ को प्रॉपर अंडरवियर पहनने (Wear Proper Underwear)का नियम बनाया है। जिसने भी इस नियम के बारे में सुना वो हैरान है। इतना ही नहीं इस अजब नियम के कारण एयरलाइंस (Airlines) की खासी किरकिरी भी हो रही है।
Delta Airlines’ appearance requirements for Flight Attendant applicants revealed. Note: You must wear underwear. pic.twitter.com/EiBOPLpT6v
— Mike Sington (@MikeSington) September 17, 2024
दरअसल इस एयरलाइंस ने हाल ही में दो पेज का एक मेमो जारी किया है। जिसमें कई नियम-कायदे (Rules and Regulations)बताए गए हैं। एयरलाइंस ने फ्लाइट अटेंडेंट (Flight Attendant) को इंटरव्यू, ट्रेनिंग और करियर एडवांसमेंट के लिए इसे जारी किया है। इस गाइडलाइन में हेयर, ग्रूमिंग, ज्वैलरी और क्लोदिंग को लेकर प्रॉपर नियम बनाए गए हैं। जिसमें सबसे खास नियम अंडरगारमेंट्स से जुड़ा है। मेमो के अनुसार, प्रॉपर अंडरगारमेंट्स (Proper Undergarments)जरूरी हैं, लेकिन ये अदृश्य होने चाहिए। एयरलाइन ने इसी के साथ नए फ्लाइट अटेंडेंट्स (Flight Attendants) को इन स्टेंडर्ड्स और प्रोफेशनलिज्म को फॉलो करने के बारे में कहा है। एयरलाइंस का कहना है कि वह अपने कस्टमर्स को बेहतरीन माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए फ्लाइट अटेंडेंट्स को इन नियमों को फॉलो करना जरूरी है। कंपनी ने जिन नियमों के बारे में बताया है, उनमें नेचुरल हेयर कलर (Natural Hair Color)शामिल है। मेमो में कहा गया है कि हेयर कलर बिना किसी बोल्ड हाइलाइट या आर्टिफिशियल शेड के होना चाहिए।
Delta gives prospective employees an interview guide. The first item is ‘wear underwear, but don’t flaunt it’
This needs to be said? What job do these people think they’re applying for? pic.twitter.com/sYgPB9hDHC— Pitt Griffin (@pittgriffin) September 17, 2024
इसी तरह नियम-कायदों में कहा गया है कि लंबे बाल पीछे की ओर खींचकर कंधों के ऊपर रखे होने चाहिए। अगर यह पीठ के आगे तक फैले हुए हैं तो प्रॉपर पिन अप (Proper Pin Up)किया जाना चाहिए। पलकें प्राकृतिक दिखनी चाहिए। नेल्स नियॉन कलर, चमक या हाथ से पेंट किए गए नहीं होने चाहिए। टैटू को कवर किया जाना चाहिए। केवल एक नाक छेदने की अनुमति है। नाक के अलावा, शरीर की अन्य पीयरसिंग को दिखाई देने की अनुमति नहीं है। कपड़े और स्कर्ट घुटने की लंबाई या उससे नीचे होनी चाहिए। एथलेटिक जूते (Athletic shoes)पहनने की अनुमति नहीं दी गई है। इस तरह तरह के नियमों को लेकर एयरलाइन की लोग खासी खिंचाई भी कर रहे हैं।