-
Advertisement

हाथ की यह रेखा बताती है आप धनवान बनेंगे या नहीं, आप भी जान लें यहां
नई दिल्ली। हर कोई चाहता है कि वह धनवान (Rich) बने। उसके पास भी अच्छी खासी रकम हो, ताकि उसके परिवार और बच्चों का भविष्य हमेशा उज्ज्वल रहे। हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे कि जिससे आपको पता चल जाएगा कि आप धनवान बनेंगे या नहीं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली की धन रेखा पैसों के बारे में बताती है। ये रेखाएं जिस इंसान की हाथ में होती हैं, वह खूब धन कमाता है। हथेली में ऐसी रेखाएं विभिन्न भागों में होती हैं। हथेली में धन की रेखाएं कहां-कहां होती हैं, इसके बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें: आज के दिन जरूर करें ये उपाय, दुख होंगे दूर, धन-दौलत में होगी वृद्धि
ऐसे करें चैक
हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के मुताबिक धन रेखा कनिष्ठा उंगली के नीचे होती है। हालांकि यह रेखा बहुत कम लोगों के हाथ में होती है, लेकिन जिस किसी के हाथ में यह रेखा होती है, वह धन के मामले में बहुत भाग्यशाली होता है। सबसे छोटी उंगली के नीचे सीधी खड़ी रेखा अपार धन होने का संकेत देती है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की हथेली में धन की रेखा गहरी और स्पष्ट होती है। ऐसे लोग बेहद समझदारी से धन का निवेश करते हैं और खूब धन कमाते हैं। वहीं, अगर धन की रेखा सीधी न होकर लहरदार होती है तो ऐसे में आसानी से धन प्राप्त नहीं होता है। इसके अलावा अगर धन रेखा (Money Line) चंद्र पर्वत तक जाती है तो ऐसे लोग काफी धनी और भाग्यशाली होते हैं।
ऐसे में नहीं होती धन की कमी
धन रेखा नहीं होने पर भी जिन लोगों की हथेली में जीवन रेखा गोलाई लिए होती है, मस्तिष्क (Brain) रेखा दो भागों में बंटी होती है और त्रिकोण का निशान होता है। ऐसे लोगों को भी धन की कमी नहीं होती है। इसके अलावा यदि दोनों हाथेलियों को मिलाने से आधा चंद्र बनता है तो ऐसे में भी पैसों की कमी महसूस नहीं होती है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page