- Advertisement -
नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने Activa 125 BS6 स्कूटर को रिकॉल किया है। बताया जा रहा है कि इस स्कूटर में कुछ तकनीकी गड़बड़ी सामने आई है, जिसकी वजह से कंपनी नए Activa 125 BS6 स्कूटर को वापस मंगा रही है।
पिछले साल 11 सितंबर को लॉन्च किए गए इस स्कूटर में आई तकनीकी खराबी के बारे में बताते हुए कंपनी ने कहा है कि खराब कूलिंग फैन कवर और ऑयल गेज के कारण एक्टिवा स्कूटर्स को रिकॉल कर रही है।
Activa रिकॉल लिस्ट में है या नहीं, ऐसे चलेगा पता
कंपनी द्वारा इस मसले पर अधिक जानकारी देते हुए बताया गया कि स्कूटर के ओनर के मैनुअल को भी अपडेट किया जाएगा। इस तकनीकी गड़बड़ी से स्कूटर पर क्या असर पड़ेगा इस बारे में कंपनी ने डिटेल में कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने बताया कि रिकॉल के बाद स्कूटर को जांच करने और उसके पार्ट्स बदलने में महज 30 मिनट का वक्त लगेगा। होंडा टू-व्हीलर ने बताया है कि इसके लिए ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। यानी फ्री में कंपनी पार्ट्स बदलकर देगी। आपकी Activa रिकॉल लिस्ट में है या नहीं, इसे पता करने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आपको व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर डालना होगा और फिर अगर आपका स्कूटर रिकॉल लिस्ट में है तो फिर सर्विस सेंटर में आपको स्कूटर लेकर जाना है।
- Advertisement -