- Advertisement -
कोलकाता : देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus)के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal)की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee)ने अगले छह महीने तक राज्य में मुफ्त में गेहूं और चावल देने का फैसला किया है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus)के 230 मामले सामने आ चुके हैं, ऐसे में सरकार ने कहा है कि सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी ही काम करेंगे। प्राइवेट सेक्टर को भी यह नीति अपनानी होगी।
बता दें, इससे पहले 7.5 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गेहूं और चावल दिए जा रहे थे। लेकिन सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मुफ्त में चावल और गेंहू देने का ऐलान किया है। ममता बनर्जी का कहना है कि ‘इस वायरस से बचने के लिए सभी अहम कदम उठाए जा रहे हैं। विदेश से आने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। परीक्षण किटों की कमी है, हमने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि जांच किट और भेजी जाएं।
- Advertisement -