-
Advertisement
हिमाचल में इस बार पहली बार वोट डालेंगे 48 हजार 183 मतदाता
संजू/शिमला। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में हिमाचल प्रदेश के 48 हजार से अधिक मतदाता पहली बार वोट (First Time Voters) डालेंगे। ये वे 18 से 19 साल के मतदाता हैं, जो वोटर लिस्ट में नए जुड़े (Newly Added) हैं। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए वोटरों की अंतिम सूची तैयार कर दी है। इसके मुताबिक प्रदेश में कुल 55 लाख 56 हजार 001 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 28 लाख 07 हजार 387 है। जबकि 27 लाख 48 हजार 578 महिला मतदाता है। इसके अलावा 36 थर्ड जेंडर हैं। वहीं, प्रदेश भर में सर्विस वोटर की संख्या 66 हजार 756 है।
इस विधानसभा में सबसे अधिक मतदाता
प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 1,04,612 मतदाता सुलह निर्वाचन क्षेत्र में है। वहीं, सबसे कम मतदाताओं की संख्या 25,043 लाहुल-स्पीति (Lahaul Spiti Constituency) निर्वाचन क्षेत्र में है। 5 जनवरी को प्रकाशित फाइनल मतदाता सूची का निरीक्षण संबंधित जिला निर्वाचन कार्यालय, एसडीएम, सहायक तहसीलदार/नायब तहसीलदार के कार्यालयों सहित में सभी मतदान केंद्रों बूथ स्तर के अधिकारियों के पास उपलब्ध रहेगी।
1,04,882 वोटरों ने नाम जुड़वाए
निर्वाचन आयोग (Election Commission) की प्रकाशित सूची के अनुसार राज्य के सभी 68 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में कुल 54,97,216 मतदाताओं के नाम दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान कुल मतदाता सूची में 1,04,882 मतदाता दर्ज हुए। इसमें 18-19 आयु वर्ग के 48,183 नए मतदाताओं के नाम जुड़े हैं। इसके अतिरिक्त 46,097 मतदाताओं के नाम मृत्यु, स्थान परिवर्तन, दोहरे पंजीकरण आदि की वजह से हटाए गए हैं। इस तरह मतदाता सूची में कुल 58,785 वोटर बढ़े हैं।