-
Advertisement
कुत्ते को पहली बार देखकर छोटे से बच्चे ने कर दी यह हरकत, यहां देखें तस्वीरें
आपको पता है कि छोटे बच्चे (Little Child ) कितने शरारती होते हैं। इनकी हरकतें, उनकी अठखेलियां, उनकी शरारतें, हर चीज देखना एक अलग ही दुनिया (World) में होने का अहसास दिलाता है। हमारे लिए तो बहुत सारी चीजें देखी हुई होती हैं, लेकिन बच्चों के लिए हर चीज नई होती है। उन्हें हर वो चीज आश्चर्यजनक लगती है, जिसे वो पहली बार देखते हैं। पहली बार अगर बच्चे कोई खिलौना (Toy) देख लें तो वो उनके लिए वो आश्चर्य से भर देने वाला होता है।
ऐसा बड़ों के साथ भी होता है कि कोई नई चीज देख लेने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर बच्चों से जुड़े तमाम तरह के वीडियोज अकसर वायरल होते रहते हैं, जिसमें से कुछ इमोशनल कर देने वाले होते हैं तो कुछ बेहद ही मजेदार भी होते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो (Video) आजकल खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा पहली बार किसी कुत्ते को देखता है। उसके बाद तो उसका रिएक्शन, उसकी हरकतें देखने लायक होती हैं।
यह भी पढ़ें:बीच सड़क पर कुत्ते को पैर मारने के लिए दौड़ा शख्स, वीडियो में देखें क्या हुई हालत
कुत्ते को देखकर ताली बजाने लगता है बच्चा
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा बच्चा होता है, जो कुत्ते (Dog) को पहली बार देखता है तो उसका मुंह खुला का खुला ही रह जाता है। उसके बाद वह हैरान निगाहों से कुत्ते को देखते हुए तालियां बजाने लगता है और कुत्ते के सामने उसी के अंदाज में सो (Sleep) जाता है। हालांकि कुत्ता जैसे ही उसके पास जाने के लिए थोड़ा आगे बढ़ता है, बच्चा डरकर फिर उठकर खड़ा हो जाता है। इसके बाद वह कुत्ते के सामने खूब कूदता है और उसे इम्प्रेस करने की कोशिश करता है। उसके लिए कुत्ते को देखना किसी आश्चर्य से कम नहीं होता है और इसीलिए वह तरह-तरह की मजेदार हरकतें करता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @buitengebieden_ नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में बताया गया है कि 14 महीने का बच्चा पहली बार किसी कुत्ते को देख रहा है। महज 36 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 4 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 23 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page