-
Advertisement
हिमाचल: नालागढ़ कोर्ट परिसर में फायरिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
सोलन। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के कोर्ट परिसर (Nalagarh court complex) में हुई गोलीबारी (Firing) के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन तीनों को दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार किया है। अब हिमाचल पुलिस इन आरोपियों को हिमाचल लेकर आएगी। बता दें कि 29 अगस्त को नालागढ़ कोर्ट परिसर में सन्नी लेफ्टी नामक गैंगस्टर (Gangster) पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जिसके बाद पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। इस मामले की जांच के लिए नालागढ़ पुलिस ने एक एसआईटी (SIT) का भी गठन किया था। पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी दिल्ली भाग चुके हैं। जिसके बाद हिमाचल पुलिस ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी।
यह भी पढ़ें:पालमुपर के डरोह पुलिस सेंटर में बंदूक साफ करते वक्त चली गोली, दो जवान जख्मी
हिमाचल पुलिस की एक टीम दिल्ली गई और वहां पर दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर एक सांझा आपरेशन चलाया। इस आपरेशन में ही दिल्ली पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया। दिल्ली में हिमाचल पुलिस (Himachal Police) की टीम इन आरोपियांे से पूछताछ कर रही है। जानकारी देते हुए डीएसपी नालागढ़ अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने 1 सप्ताह के भीतर ही इस पूरे मामले को सुलझा लिया है। हिमाचल और दिल्ली पुलिस की टीम ने साझा ऑपरेशन करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी 8 सितंबर तक दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में रहेंगे और उसके बाद इन्हें नालागढ़ लाया जाएगा। उसके बाद तीनों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस का दावा है कि आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group