-
Advertisement
Chamba: गौशाला में लगी आग, तीन पशुओं की मौत, तीन दुधारू गायों सहित एक भैंस झुलसी
चंबा। जिला चंबा के उपमंडल चुवाड़ी के हुनेरा गांव में अचानक एक गौशाला (Cowshed) में आग (Fire) लग गई। इस आगजनी में 3 बछड़ियों की मौत हो गई, जबकि 3 गाएं तथा एक भैंस बुरी तरह झुलस गई। मवेशियों के इस शेड के जलने से मालिक पवन कुमार को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। पवन कुमार ने बताया कि गुरुवार रात करीब पौने एक बजे गायों (Cow) की आवाज से उनकी नींद खुली। उन्होंने देखा तो उनके घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित शेड आग की चपेट में आ चुका था तथा धू धू कर जल रहा था।
यह भी पढ़ें: Kinnaur: कल्पा के पुरबनी गांव के बीचों-बीच भड़की आग, कई घरों को चपेट में लिया
परिवार के सदस्यों के साथ पवन मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो बछड़ियों की मौत हो चुकी थी तथा एक बछड़ी बुरी तरह जल चुकी थी। इस बछड़ी को बाहर लाया गया, लेकिन बुरी तरह जलने के कारण उसकी मौत हो गई। इस घटना में 3 दुधारू गाएं तथा एक भैंस भी जलने से बुरी तरह घायल हो गईं। ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना से दूध बेचकर जीवनयापन करने वाले इस परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है। उधर, शुक्रवार सुबह राजस्व विभाग की टीम की ओर से पहुंचे पटवारी कुशल कुमार ने घटना का जायजा लेकर प्रभावित व्यक्ति को 10000 रुपए की फौरी राहत प्रदान की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group